राजनीति

मालती बासू रहे सावधान: पार्टी के भितरघातियों का घेरा और डेरा डालो शुरू!


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के निकाय चुनाव में जीत -हार की संभावनाओं पर पूरे चुनाव बहुचर्चित रहीं बांदा नगर पालिका की विजयी प्रत्याशी मालती बासू गुप्ता सावधान रहें। उनकी जीत पर रविवार को उनके आवास पर “अजब -गजब नजारा” था। पार्टी के वह तमाम “भीतरघाती वंहा बधाई एवं माल्यापर्ण करते दिखे जो दिन रात मालती के हारने और सपा प्रत्याशी गीता साहू एवं कांग्रेस प्रत्याशी आदि शक्ति दीक्षित के जीतने की माला फेरते पर्दे के पीछे से बकब” कर रहें थे।


हमारी मीडिया टीम को भी उत्सुकता थी की देखें जीत के बाद मालती बासू के आवास पर बधाईयों का नजारा कैसा है? भाजपा के सच्चे समर्थक की भीड़ तो स्वाभाविक ही थी जैसे विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ के नेतृत्व में पार्टी जनों की भीड़। रजत सेठ नें नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मालती बासू से आशिर्वाद लिया। अन्य भाजपा के नेता भी पहुंचे। बधाईयाँ दीं।


इसी बीच कुछ वैश्य और ब्राह्मण समाज के नेता भी स्वागत की अन्य टीमों में दिखाई दिये जिन्होंने “पूरे चुनाव मुंह में राम ,बगल में छुरी” के रूप में काम किया। साजिशन लगभग “मालती बासू के तीन हजार वोट डिस्टर्ब कर पंजे और साईकिल के चुपके -चुपके ,चोरी चोरी हमराही बने”। खैर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मालती बासू को ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहना होगा! अन्यथा उन सच्चे भाजपाइयों को तो कष्ट होगा जिन्होंने “मालती बासू को वोटों से मालामाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका” निभाई।