अन्य

साईं किडीज प्ले स्कूल में मना मदर डे

आगरा। माँ ही बच्चों की पहली गुरु होती है। पन्ना धाय, जीजाबाई, सुनिति जैसी माँ ने ही भारत की भूमि पर क्षत्रपति शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, और अब्दुल कलाम जैसे वीरों को जन्म दिया। यह कहना था कालिंद्री विहार शिवानी धाम फेस टू में स्थित साईं किडीज प्ले स्कूल में स्कूल प्रबंधक का जब वो मदर डे के कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस बाद प्रोग्राम में सभी बच्चों ने अपने हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड दिये, डांस किया और माँ से संबंधित कविता सुनाई।

बच्चों की मम्मी को ज्ञानवर्धक गेम खिलवाए गए। सभी से कुछ जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए। बेस्ट टिफिन बनाकर देने के लिए दित्या शर्मा की मम्मी खुशी शर्मा ने , जीके में दक्षनेश की मम्मी रूबी बघेल ने, गेम में माधव की मम्मी अंजना शर्मा ने बाजी मारी, जीतने वाली सभी मम्मियों को स्कूल के द्वारा गिफ्ट दिये गये। कार्यक्रम में प्रबंधक योगेश कुमार, प्रज्ञा पटेल, शालू, सोनम चौधरी, संध्या आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।