आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार “विजन कर्मयोगी“ के अंतर्गत, देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को साकार करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों के संयुक्त रोजगार देने के प्रयासों के क्रम में पांचवा रोजगार मेले का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में किया।।उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन विभाग, भारत सरकार डा0 संजीव कुमार बालियान ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात मंत्री का पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे रोजगार के प्रयासों का एक लघु फिल्म दिखाई गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर लाइव प्रसारण में 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये तथा देश भर के 45 स्थानों से लाइव जुड़े नियुक्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन विभाग, भारत सरकार डा0 संजीव कुमार बालियान ने जनपद में नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जनपद में कुल 321 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये, जिसमें डॉक विभाग में 141, रेल विभाग में 163 डिफेंस डिपार्टमेंट में 13, बीएसएफ में 01, सीएसडी में 01, पंजाब नेशनल बैंक 02 नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मंत्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में विभिन्न विभागों के खाली पदों का रिव्यू किया तथा सभी पदों को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समयवद्ध रूप से भरने के लिये रोजगार मेले आयोजन का विचार किया। मा0 मंत्री महोदय ने बताया कि आजादी के बाद इतनी तेज गति से पहली बार रोजगार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, पहले भारत सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिये प्रक्रिया में 02 से 03 वर्ष लगते थे, जिससे हर वर्ष 10 से 15 लाख पद खाली ही रहते थे, मा0 प्रधानमंत्री जी ने सभी केन्द्रीय विभागों को उनके यहां खाली पदों का विवरण मांगकर तेज प्रक्रिया से उन्हें भरने का टॉस्क दिया।
मंत्री ने बताया कि अब तक 05 से 06 लाख केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार मेले के माध्यम से सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं, उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिसम्बर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि भारत सरकार की सेवा में आकर जनता के कार्यों को करने का मौका मिल रहा है, पहले सरकारी कर्मचारी टाइम पर ऑफिस नहीं आते थे, अपने कार्य की जिम्मेदारी कम समझते थे, मोदी सरकार आने के बाद अब कार्य संस्कृति बदली है, आज प्रत्येक मंत्रालय 10 से 12 घंटे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद कर्मचारियों की जवाबदेही व कार्य करने की कल्चर बदली है।
आज विश्व में श्रीलंका, पाकिस्तान, दिवालिया होने की कगार पर है, अमेरिका तथा अन्य यूरोपीय देशों में बैंक डूब रही हैं व प्राइवेट तथा सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, लेकिन विश्व में भारत प्रथम देश है, जहां यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश की तरक्की में भागीदार बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक डा0 जी0एस0 धर्मेंश, चौधरी बाबू लाल, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पं. अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।