संवाद। नूरूल इस्लाम
नींद की झपकी आने के कारण पेड़ से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार
कार में एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
पत्नी व एक बेटा की बताई जा रही है नाजुक हालात
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया,
दिल्ली शादी में सहभागिता करके वापस लौट रहे थे घर
तीनों मृतक कासगंज के जामा मस्जिद के रहने वाले थे
कासगंज। जनपद में एक बड़ा हादसा घटित हो गया, एक ही परिवार के दो मासूम बच्चे सहित पिता की जान चली गई, जबकि मृतक की पत्नी और एक बेटा मेडिकल काँलेज अलीगढ़ में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, पति और पत्नी दोनों सरकारी स्कूलों में अध्यापक हैं।आपको बता दे कि कासगंज शहर के आवास विकास काँलोनी निवासी मोहम्मद मियां के मुताबिक जफीर अहमद और उनकी पत्नी इरमजंहा सरकारी टीचर हैं, वह अपने परिवार के साथ 15 मई को दिल्ली में हुई शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गये हुए थे, आज सुबह स्विफ्ट कार से लौट कर वापस आ रहे थे, तभी ढोलना थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई, कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जिसमें जफीर अहमद,10 वर्षीय उस्मान एक डेढ़ वर्षीय वेटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बेटा को गंभीर हालत में कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर हो गया है।पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं ढोलना थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वही एएसपी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र में बीती रात एक बजे के तकरीबन एक सड़क हादसा घटित हो गया। स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोगों की गंभीर हालत बनी हुई है, वह अलीगढ़ के लिए रेफर किये गये हैं। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।