संवाद – नूरुल इस्लाम
कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि जो दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्लाइण्ड छड़ी, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र एवं बनावटी अंग कटे हाथ पैर लगवाना, कैलीपर्स, जूता आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कराकर उसके साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो लगाकर विकास भवन के कमरा नं0 13 में स्थित जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें। जिससे उपकरण उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा सके। दिव्यांग लाभार्थी की आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080-00 एवं शहरी क्षेत्र में रू0 56,460-00 से अधिक न हो।
उन्होंने बताया कि जनपद के करेक्टिव सर्जरी के इच्छुक ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक है और कॉक्लियर इम्पलांट/करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक लाभार्थी दिव्यांग बच्चे के आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और फोटो विकास भवन के कक्ष संख्या 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें। जिससे उनका शीघ्र परीक्षण कराकर करेक्टिव सर्जरी कराई जा सके।