आगरा। सिकन्दरा स्थित नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम ए जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में कहा कि आज हम बात करेंगे एक ऐसी ख़तरनाक चीज़ की जिसकी लपेट में उल्माए किराम, दानिशवर मर्द, औरतें, अमीर, ग़रीब, शहर का, गाँव का सब आ चुके हैं। बस फ़र्क़ इतना है कि कोई कम या कोई ज़्यादा। जी हाँ! हर एक उसकी लपेट में है, उस चीज़ का नाम है ‘ग़लत फ़हमी’। पहले एक बुख़ारी की हदीस 6045 को समझ लें ताकि बात आसानी से समझ आ सके, “रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम ने फ़रमाया, जब कोई शख़्स किसी के ऊपर बदकारी का इल्ज़ाम लगाए या उसके ऊपर कुफ़्र का इल्ज़ाम लगाए तो उसका इल्ज़ाम ख़ुद उसी की तरफ़ लौट आएगा, अगर दूसरा शख़्स वैसा न हो।” इस हदीस को बार-बार पढ़ने की ज़रूरत है ताकि अच्छी तरह याद रहे। ये हदीस बहुत संगीन है। इसकी रौशनी में हम सब को ग़लत फ़हमी या बदगुमानी के मामले में बहुत होशियार रहने की ज़रूरत है, अगर कोई भी शख़्स किसी दूसरे के बारे में कोई बात कहता है तो आपको एकदम उसको मानने की ज़रूरत नहीं जब तक कि आप उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल न कर लें, आधी-अधूरी मालूमात आगे चल कर बहुत संगीन चीज़ें बन जाती है इसका नुक़्सान पूरे समाज को अपनी लपेट में ले लेता है ये एक अख़्लाक़ी या शरई जुर्म की हैसियत का मामला बन जाता है। इसीलिए बहुत ज़रूरी है कि किसी भी बात को उस वक़्त तक नहीं माना करें जब तक आपके पास उसका सबूत न हो, नहीं तो आप और वो शख़्स जिसने किसी भी दूसरे पर ‘इल्ज़ाम’ लगाया वो ख़ुद इस हदीस की ‘ज़द’ में आ जाएगा और वो मुजरिम क़रार पाएगा। ये इस क़द्र संगीन मसला है, हमें हद दर्जे एहतियात की ज़रूरत है। ग़लत फ़हमी या बदगुमानी कोई आम बात नहीं कि एक कान से सुना और उस पर अपनी राय क़ायम करली ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी की बात है इसीलिए इससे बचना ख़ुद अपने फ़ायदे के लिए ज़रूरी हो जाता है नहीं तो ये ख़ुद अपना मसला बन जाएगा इसीलिए ज़रूरी है इस मामले में बेहद संजीदगी का रोल अदा किया जाए। अल्लाह हम सबको सही सूझ-बूझ अता फ़रमाए और इस बीमारी से बचाए। आमीन।
ग़लत फ़हमी या बदगुमानी के मामले में बहुत होशियार रहने की ज़रूरत है- हाजी मुहम्मद इक़बाल
May 19, 20230
Related Articles
May 12, 20230
What can be more unfortunate for any Muslim than those who keep religion at the second place for personal gain, Haji Muhammad Iqbal.
Agra. Haji Muhammad Iqbal, preacher and Friday imam of Nehrwali Mosque, Agra, said in today's Friday sermon, we will talk about those people who keep Deen second for their own benefit, what can be mo
Read More
November 25, 20220
स्टूडेंट्स डेवलप्रमेंट प्रोग्राम में चौथे दिन सिखाया सिमुलेशन फाइल हैंडलिंग व कंप्यूटर प्रयोगशाला में इसका अभ्यास
आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गणित विभाग में छह दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आई.आई.टी मुंबई के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
आज
Read More
August 25, 20220
भूपेंद्र चौधरी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मिठाई वितरित
आगरा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकरिणी द्वारा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया गया है। प्रदेश में बीजीपी अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह को ज़िम्मेदारी मिली है। सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बन
Read More