अन्य

जलशक्ति मंत्री रामकेश की पहल: मरौली में पकड़ा गया अवैध बालू खनन,खदान हुई बंद


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद की पहल पर केन नदी में मरौली खंड छह खदान की जांच हुई। अवैध खनन पाया गया। एक करोड़ 66 लाख 59 हजार की नोटिस के साथ फिलहाल खदान में खनन को प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। हम मरौली खदान खंड छह में अवैध खनन का कई दिनों से निरंतर पर्दाफाश कर रहे थे। हमारी खबर को जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नें संज्ञान में लिया। एसडीएम एवं खान निरीक्षक की तंद्रा भंग हुई।


राज्य मंत्री रामकेश निषाद की पहल एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर सदर तहसील के ग्राम मरौली बालू खदान खंड छह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पाया गया की पट्टाधारक अपने स्वीकृत क्षेत्र के अलावा 18510 घन मीटर बालू अतिरिक्त खनन पाया गया। बिना ई एम 11 के मोरंग का परिवहन किया गया।


जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम नें शनिवार 20 मई को खदान क्षेत्र में हुये 16659000 रुपयों के राजस्व के नुकसान के संदर्भ में नोटिस दी। खदान संचालक से स्पष्टीकरण तलब किया। अग्रिम आदेशों तक खदान संचालन पर रोक लगा दी गईं। विभन्न क्षेत्रों में बालू के 28 ओवर लोड ट्रक भी पकड़े गये।