अन्य

विधायक प्रकाश नें बिजली के हाहाकार पर लगाई फटकार: प्रतिनिधि रजत नें संभाली कमान


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बिजली के हाहाकार से जूझ रहे शहर में आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त होगी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी नें जिले से बाहर होने पर फोन से अधिकारियों को फटकार के साथ कड़ी चेतावनी दी है। उनकी नाराजगी पर बिजली विभाग को “चेतना का करेंट” लगा है। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ बिजली आपूर्ति पटरी पर लाने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक एवं प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण कर रहें हैं।


इधर विगत दो दिनों से जरैली कोठी में चल रहे विद्युत संकट के निवारण हेतु विधायक प्रतिनिधि नें उपखण्ड अधिकारी देववृत आर्या तथा अवर अभियन्ता रजनीश कुमार को मौके पर बुलाकर नये विद्युत पोल एवं जर्जर हो चुकी विद्युत केबल की जगह नवीन केवल बिछवाकर आपूर्ति बहाल करायी। इसके पश्चात जिला परिषद स्थित अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता (नगरीय), दोनो उपखण्ड अधिकारी व नगर के सभी अवर अभियन्ताओं के साथ – साथ विद्युत ठेकेदार सचिन मिश्रा, अनूप मिश्रा, ल्यूमिनश प्रा0लि0 के अधिकारी पी0मन्ना के साथ बैठक की।

जिन-जिन मोहल्लों में जर्जर विद्युत केबल की वजह से बार-बार फाल्ट हो रहे है, उन मोहल्लो रीवैम्प योजना के अन्तर्गत विद्युत पोल लगाकर तथा नवीन केबल बिछाकर विद्युत आपूर्ति दुरूस्त कराने हेतु निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत अगले 10 दिनो के अन्दर अवस्थी पार्क, मर्दननाका, जरैली कोठी, बाबूलाल चैराहा, बिजली खेडा, गायत्री नगर, बलखण्डीनाका, झण्डा चैराहा, छोटी बाजार, महेश्वरी देवी, अवस्थी चैराहा आदि क्षेत्रों में केबल बदलनें एवं नये पोल लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर होगा।

मर्दननाका टेलीफोन टावर के पास जर्जर केबल को बदलने का कार्य शनिवार से प्रारम्भ हो गया। अधिशासी अभियन्ता को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि सरकार मण्डल मुख्यालयों में 24 घण्टें विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।