उत्तर प्रदेश

5 जून से पौधों हेतु गमलों का वितरण

आगरा। दिन प्रतिदिन पर्यावरण की स्थिति खराब होती जा रही है ग्लोबल बारनिंग के मार से कोई भी बचने को तैयार नहीं है ऐसे मे देखा जायें तो चाहे वो मानव जाति हो,चाहे पशु जाति हो उसको पर्यावरण को बचाने के लिये या उसे बचने के लिये लोकस्वर संस्था पिछले 12 साल से पर्यावरण को बचाने के लिये कार्यरत रही है जिससे की पशु-पक्षियों और पर्यावरण को बचाया जा सकें।


इस बार की यह सेवा रोटरीन चन्द्र मोहन अग्रवाल के सौजन्य से पानी बर्तन व घरोंदे वितरण किये जायेंगे ।पशु-पक्षियों की सुरक्षा एवं उनकी प्यास बुझाने के लिये लोकस्वर संस्था गौरेया के लिये जो घरोंदे बाँटती है और पानी के बर्तन जो पशु-पक्षियों की प्यास बुझाते है जो भी पर्यावरण-प्रेमी,पक्षी-प्रेमी इसे लेना चाहते है वो हमारे इस पते “ऑटो ट्रेडर्स सीता राम मार्किट बेलनगंज” पर आकार ले सकते हैं ।यह सेवा आज अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (22 मई) से 5 जून 23 पर्यावरण दिवस तक लगातार चलेगी , 5जून से पोधो हेतु गमलों का वितरण होगा ।हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हमारे लोकस्वर की इस आहुती मे इस हवन मे हमे सहयोग करके अनुग्रेहित करेंगे।