उत्तराखंड

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खोले गए

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पंच केदार में से एक द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट आज विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गये हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया। हालांकि 20 मई को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से उत्सव डोली को मद्महेश्वर मंदिर के लिए विदा किया गया।
गौरतलब है कि पंच केदार में प्रथम केदार बाबा केदारनाथ हैं, द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर हैं, जबकि तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ, चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ और पंचम केदार कलेश्वर हैं।