अन्य

सैनिक बंधु की बैठक में एडीएम नें सुनी समस्यायें : निस्तारण के दिये निर्देश


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी नें अधिकारियों को साथ लेकर पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी। उन सबकी शिकायतों के निदान के प्रति उदारता दिखाई दिखाई दी गईं। सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन कैप्टन अजय कुमार कंवर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी नें कराया। बैठक में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों ने अपनी समस्याओं से अपर जिलाधिकारी से अवगत कराया।5 शिकायतों के निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।


बैठक मे पुलिस, राजस्व, व भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितो से प्राप्त प्रार्थना पत्रो पर अन्य विभागो से सम्बंधित शिकायतो पर विचार हुआ और सम्बंधित विभाग को निस्तारण का निर्देश प्रदान किया गया । साथ ही साथ शहीद स्मारक निमार्ण एवं चौराहो के नामकरण पर विचार किया गया। बैठक में डा० ए.के. सिंह सीएमओ,दिनेशबाबू , मुख्य कोषाधिकारी, गवेन्द्र गौतम सीओसिटी,ओ.पी. पाण्डेय सेवायोजन अधिकारी, विनय पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर, व सैनिक बन्धुओ तथा उनके आश्रितो ने भाग लिया।