अन्य

जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें सड़क हादसे में चार मौतों पर जताया दुख


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार मौतों पर जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।कल वह सांत्वना देने पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे। काफी समय तक पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदनायें साझा की। मृतक तिंदवारी विधान सभा के ग्राम गोधनी के हैं।बारात से लौटते समय मार्ग दुर्घटना बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव के पास हुई।


अपने शोक संदेश में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें कहा की जिले में सड़कों पर अन्ना जानवर न रहें इसके लिये जिला प्रशासन को गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। अन्ना जानवर गौशालाओं में संरक्षित हो। बताया की अक्सर इस मार्ग एंव उसके आस -पास अन्ना जानवर मार्ग दुर्घटना का कारण बन रहें हैं। साथ ही कार चालकों की स्पीड पर नियंत्रण रहे, ऐसी व्यवस्थायें भी होनी चाहिये।मालूम हों की बारात से भरी कार अन्ना पशुओं के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। इसमें चार मौते हुई हैं।