अन्य

एन.डी.ए., नीट, सी.डी.एस. आई.आई.टी. जे.ई.ई. के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में ऐसे करें आवेदन

आगरा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद आगरा में आर्थिक रुप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन0डी0ए0, नीट, सी0डी0एस0 आई0आई0टी0 जे0ई0ई तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों सम्बन्धी शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षाओं का शुभारम्भ डा0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी, आगरा एवं राजकीय इण्टर कालेज, पंचकुईया, आगरा में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि इच्छुक छात्र/छात्रायें 30 मई, 2023 तक अपने आधार कार्ड की प्रति, पिता के आय प्रमाण की प्रति व 2 फोटो लेकर डा0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/ पी0सी0एस0 पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी, आगरा एवं राजकीय इण्टर कालेज, पंचकुईया, आगरा एवं योगेश कुमार कनिष्ठ सहायक, समाज कल्याण विभाग विकास भवन, संजय प्लेस आगरा मोबाईल नं0 9312788703 मनोज कुमार सिंह प्रभारी अधीक्षक, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र खन्दारी, आगरा मोबाईल नं0 9452196557 से सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने दी है।


जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।