अन्य

विकास कार्यों की माह अप्रैल की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त ने किए निर्देश जारी

आगरा। विकास कार्यों की माह अप्रैल की मंडलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में
संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम विगत 14/03/2023 को आयोजित बैठक, 50 करोड़/50लाख से अधिक लागत के अन्य निमार्ण कार्यों (सड़क को छोड़कर) के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या तलब की। जनपद आगरा में आगरा लोअर केनाल पर आगरा, शमसाबाद, राजाखेड़ा मार्ग से पवावली होते हुए मार्ग तक पर क्षतिग्रस्त सेतु का पुनः निर्माण पर पहुंच मार्ग से संबंधित जमीन विवाद को संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में बहुमंजिला फैकल्टी आवासों के निर्माण में धनाभाव से बाधित है में धन की मांग हेतु पत्र प्रेषित करने, जनपद मथुरा में छाता, शेरगढ़, वाजना गोमत मार्ग, बरसाना परिक्रमा मार्ग में विद्युत विभाग व लोकनिर्माण विभाग के बीच समन्वय कर लाइन शिफ्टिंग कराने हेतु जिलाधिकारी मथुरा को निर्देशित किया। जनपद फिरोजाबाद में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 568 आवासों में तैयार आवासों को आवंटन कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए।


बैठक में 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं की समीक्षा में जनपद आगरा में आगरा एनएच-2 से एनएच-3 को जोड़ने हेतु रूनकता से रोहता मार्ग पर रेल उपरिगामी सेतु निमार्ण 76 प्रतिशत पूर्ण बताया गया, जनपद आगरा में 30 नग रेट्रोफिटिंग पेयजल योजना हैंडओवर लेने से पूर्व गुणवत्ता तथा लीकेज की जांच कराने के निर्देश दिए तथा मंडल के रेट्रोफिटिंग कार्यों को मुख्य विकास अधिकारीगण के साथ जलनिगम मीटिंग कर स्थलीय सत्यापन कर पाई गई कमियों को दूर कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

जनपद आगरा में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण पूर्ण करने की समयसीमा मई तक थी, लेकिन कार्य पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, धनौली ड्रैनेज सिस्टम के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि 370 मीटर नाला निमार्ण शेष है, लेकिन टोरंट पावर द्वारा विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य न किए जाने से कार्य बाधित है, इस पर मण्डलायुक्त महोदय ने मुख्य विकास अधिकारी को टोरंट के साथ वार्ता कर उक्त कार्य को बरसात से पूर्व पूर्ण करने को निर्देशित किया।

ताजगंज शिल्प पर्यटन ग्राम के कार्यों में एएसआई द्वारा उठाई गई आपत्तियों का निस्तारण कर कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज 3 में कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि कार्य की धीमी प्रगति पर 96.95 लाख का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। पथौली काशीराम आवास योजना की समीक्षा में बताया गया कि 320 आवासों में 144 तैयार हुए हैं, जिनमें 117 आवासों पर कब्जा दिया गया तथा 61 परिवार निवास कर रहे हैं, शेष निर्मित आवासों का आवंटन न करने पर उपस्थित डूडा अधिकारियों को मण्डलायुक्त महोदय ने कड़ी फटकार लगाई तथा सभी आवंटन पात्र व्यक्तियों को आवंटित करने के निर्देश दिए।


बैठक में बताया गया कि जनपद मैनपुरी में भी कांशीराम आवास आवंटन में पात्र व्यक्तियों के न पाए जाने पर 90 आवास आवंटन रद्द कर पुनः प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नंदगांव के छात्रावास निर्माण हेतु शीघ्र जमीन चिह्नित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए। छाता, बरसाना मार्ग पर आगरा पलवल रेल मार्ग पर उपरिगामी सेतु निर्माण की प्रगति रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर कार्यस्थल पर कार्य के फोटो तत्काल बैठक में देने हेतु निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने मंडल में गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, जनपद आगरा में ग्रामीण क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, आगरा में विगत माह 12 हजार कार्ड बनाए गए, जनपद मथुरा की समीक्षा में बताया गया कि 1500 कार्ड प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं, मैनपुरी में पिछले माह 14 हजार कार्ड बनाए गए हैं, फिरोजाबाद में लक्ष्य के सापेक्ष 51 प्रतिशत कार्ड बनाए गए हैं, गोल्डन कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी दिक्कत पर भी बैठक में विचार किया गया, मण्डलायुक्त महोदय ने अंत्योदय कार्ड का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के सभी मुख्य विकास अधिकारीगण को निर्देश दिए।

परिवार नियोजन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद मैनपुरी में सबसे कम प्रगति हुई है, इस हेतु मण्डलायुक्त महोदय ने ए.डी. स्वास्थ्य को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा में बताया गया कि आगरा में 39.69 प्रतिशत, फिरोजाबाद 36.93 प्रतिशत, मैनपुरी 76.53 प्रतिशत तथा मथुरा में 12 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई। मण्डलायुक्त महोदय ने सभी नगर निगमों में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु टीम को डबल शिफ्ट में लगाने तथा पालतू पशुओं को खुले में छोड़ने पर जुर्माना लगाने के कड़ाई से निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण कार्य स्थल पर पर्यावरण मानकों का कार्यदाई संस्थाओं से पालन कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद व मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौली मिश्र, नगर आयुक्त फिरोजाबाद, मथुरा, अपर नगर आयुक्त आगरा श्री सुरेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।