लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में बीती देर रात के बाद से तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, मथुरा और हमीरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
वाराणसी में तेज हवाओं और गंगा में उठ रही तीव्र लहरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नौका संचालन पर रोक लगा दी है।
मौसम विभाग ने कल से अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। प्रदेश में मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनने के कारण हो रहा है।