देश विदेश

नागरिक विकास केंद्र ने 9 हजार से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया

हम लोगों और सरकारी योजनाओं के बीच सेतु का काम करते हैं-काशिफ अब्दुल्ला

नई दिल्ली। पांच साल पहले विजन 2026 ने लोगों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ‘नागरिक विकास केंद्र’ की शुरुआत की थी.


नागरिक विकास केंद्र के प्रोजेक्ट प्रमुख काशिफ अब्दुल्ला ने बताया कि अब तक 84 सरकारी योजनाओं के तहत लोगों के खातों में 5 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कराई जा चुकी है. असम, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और अन्य राज्यों सहित देश के 12 राज्यों में 39 केंद्र स्थापित किए गए हैं। एक केंद्र को चलाने की वार्षिक लागत लगभग 2 लाख है यह केंद्र कमजोर वर्गों को मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है.

काशिफ ने आगे कहा कि यह केंद्र सभी नागरिकों को बिना किसी भेद भाव मुफ्त सेवाएं प्रदान करता है, बड़ी संख्या में लोग केंद्र पर आते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से समय पर वंचित रह जाते हैं. हम ऐसे लोगों और सरकारी योजनाओं के बीच सेतु का काम कर रहे हैं । काशिफ ने बताया कि इस वर्ष 84 सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किए गए।
विजन 2026 का नागरिक विकास केंद्र अन्य योजनाओं जैसे आधार कार्ड, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का मार्गदर्शन करता है। खास बात यह है कि ‘नागरिक विकास केंद्र किसी से कोई शुल्क नहीं लेता है।