बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर ने इस्लामिया मॉडल स्कूल कपूरथला में नई कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन
स्कूल के लिए प्रति महीना 8 हजार ग्रांट को बढ़ाकर ₹50 हजार किया।
कपूरथला/ जालंधर (मजहर): ए.डी.जी.पी पंजाब और पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एम.एफ फारूकी ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड के जेरे निगरानी चल रहे स्कूलों में स्टूडेंट्स को हर बेहतरीन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए मदद की जा रही है। उनकी तरफ से स्थानीय इस्लामिया मॉडल स्कूल में नई बनाई गई आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने के मौके पर वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एमएफ फारूकी ने कहा कि आजकल एजुकेशन युग है जिसमें बच्चों को समय के साथ चलने के लिए एजुकेट होना बहुत जरूरी है, इसलिए पंजाब का बोर्ड अपने सभी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत आज स्कूल में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 1990 से चल रहे इस्लामिया मॉडल स्कूल में स्टूडेंट्स लगातार एजुकेशन में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्कूल में पढ़े हुए बच्चे आज अलग-अलग फील्ड में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल को पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से मिलने वाली 8000 रुपए माहाना की ग्रांट को बढ़ाकर 50,000 रूपए प्रति महीना करने का फैसला किया गया है, इसके अलावा पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से स्कूल में लैंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लास भी बनाई जाएगी। बोर्ड की तरफ से स्कूल को चार कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर व अन्य सामान मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा स्मार्ट क्लासरूम के लिए प्रोजेक्टर और एलईडी भी जल्द दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए वॉशरूम बेहर हों और स्पोर्ट्स का कल्चर भी बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर जमील अहमद, पंजाब वाकफ बोर्ड कपूरथला के स्टेटस अफसर महमूद अली ,इस्लामिया मॉडल स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान मोहम्मद यूनुस अंसारी, उप प्रधान मोहम्मद सैयजुब, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट मोहम्मद रफीक, सेक्रेटरी मेहरबान अली, कैशियर मोहम्मद इसहाक अंसारी, प्रचारक सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम अंसारी मौजूद व अन्य मौजूद थे।