देश विदेश

हज यात्री कितना कीमती सामान और नकदी ला सकते हैं?

सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी अरब आने वाले हज यात्रियों को अपने साथ कीमती सामान और नकदी का ब्योरा दिखाना होगा. ऐसा करने से अप्रवासन और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को आसानी से और शीघ्रता से संभालने में मदद मिलेगी।
सबक़ वेबसाइट के अनुसार, मंत्रालय ने ‘जियोफुर रहमान’ अकाउंट पर एक बयान में कहा कि “हज यात्री सुनिश्चित करें कि उनके पास सामान और नकदी की मात्रा 60,000 रियाल से अधिक है या नहीं।”
मंत्रालय का कहना है कि हज यात्रियों को जिन वस्तुओं को शामिल करना होता है उनमें विदेशी मुद्रा, उपहार, औजार, आभूषण और कीमती खनिज शामिल हैं।
बयान में कहा गया कि ‘अगर इन सभी की कीमत 60 हजार रियाल से ज़्यादा है तो डिक्लेरेशन देना होगा।’