अपराध

थाना कटघर पुलिस एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज का खुलासा

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कटघर मुरादाबाद के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में सक्रिय व क्रियाशील अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26मई को थाना कटघर पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना कटघर मुरादाबाद एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना कटघर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला पीरजादा रोड हयातनगर गली न0 02 थाना कटघर में स्थित फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज (इंटरनेशनल कॉलो को लोकल काल में परिवर्तित करने का कार्य) का खुलासा करते हुए, अभियुक्त कादिर पुत्र जाबिर निवासी बेरखेडा पोस्ट मानपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा फर्जी सिमकार्ड का प्रयोग कर सिम बॉक्स सर्वर के माध्यम से इंटरनेशनल काँलो को लोकल काल मे परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा था, अभियुक्त के कब्जे से 06 गेटवे सिम बाक्स , 02 लैपटाप (सोनी बायो, एसर), 03 लैपटाप चार्जर 02 इन्वर्टर लिवगार्ड व 02 बैट्री(अमेज व एमरान) व 02 वाई फाई राउटर एयरटेल मय 02 एडप्टर, 05 पावर केबिल, 31 स्पायरल एन्टिना, 07 नेटवर्किंग केबल, 02 एक्टेन्सन बोर्ड, 01 माउस, 01 बैग, 01 फायबर आप्टिक केबिल करीब 17 मीटर, 01 वोटर आईडी कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 01 आधार कार्ड, 01 पासपोर्ट व जामा तलाशी से 01 मोबाइल रेडमी व 01 सेमसंग डूअस कीपैड मोबाईल व 1500 रूपये नकद बरामद किये गये, इस सम्बन्ध में थाना कटघर पर मु0अ0सं0-250/2023 धारा-420/467/468/471 भादवि व धारा 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 पंजीकृत किया गया।

विवरण पूछताछः-
पूछताछ करने पर अभियुक्त कादिर उपरोक्त ने बताया कि मैं दिसम्बर 2021 में सऊदी अरब हेयर कटिगं का काम करने गया था वहाँ पर एक सईद चौधरी नाम के व्यक्ति से अरहिनाकिया सउदी अरब में मेरी मुलाकात हुई । जिस दुकान में में हेयर कटिंग का काम करता था वह बिल्डिंग सईद चौधरी ने ले रखी थी हम दोनों आपस मे कभी-कभी बात कर लिया करते थे लेकिन उसको मैं बहुत अच्छी तरह नही जानता था उस आदमी ने मुझे फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज लगाकर इंटरनेशनल काँलो को लोकल काल मे परिवर्तित करके रुपये कमाने का तरीका बताया जिससे मैं लालच में आ गया और इसके बाद मैंने वापस आकर अपने बहनोई शादाब पुत्र रईस निवासी बेरखेडा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद को पूरी योजना बतायी तो वह भी साथ में काम करने के लिए तैयार हो गया फिर हम दोनो फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज लगाने हेतु आवश्यक सामान सईद चौधरी ने किसी व्यक्ति के माध्यम से मेरे पास कोरियर कराये थे जिनमें से 03 सिम बाक्स मैने अपने एड्रेस पर मंगाये थे जिनको मैने मुरादाबाद डीटीडीसी के आफिस से रिसीव किये थे तथा 03 सिम बाक्स मैने अपने भाँजे सरफराज पुत्र फिरासत निवासी परमानन्दपुर काशीपुर जिला उद्धमसिंह नगर उत्तराखण्ड के एड्रेस पर मंगवाये थे जो मैने टांडा बादली डीटीडीसी के आफिस से रिसीव किये थे तथा सिम बाक्स में चलाने के लिए एयरटेल कम्पनी के फर्जी सिम भी कोरियर के माध्यम से ही भिजवाता था हम दोनो ने सिस्टम लगाने के लिये मौहल्ला पीरजादा रोड हयातनगर गली न0 02 थाना कटघर में एक मकान में दूसरी मंजिल पर एक कमरा किराये पर लिया और साथ मिलकर फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज शुरू कर दिया। उपरोक्त फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज को मैने सईद चौधरी से सीखा था और सईद चौधरी को अपना सिस्टम एनी डेस्क और टीम व्यूवर के माध्यम रिमोट पर देकर चालू कराया था। टीम व्यूवर और एनीडेस्क के माध्यम से ही सईद चौधरी पूरे सिस्टम को चलाता था जिससे काफी आमदनी होने लगी थी सईद चौधरी महीने में हमें यह कार्य करने के लिए 40 से 50 हजार रूपये महिना मेरे बहनोई शादाब के खाते में भिजवाता था और वह पैसा हम दोनो आपस में बांट लेते थे अभियुक्त द्वारा सिस्टम को चालू करने के सम्बंध मे किसी तरह का वैध लाईसेन्स प्राप्त नहीं किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
कादिर पुत्र जाबिर निवासी बेरखेडा पोस्ट मानपुर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद

बरामदगी का विवरणः-

  1. 06 अदद गेटवे सिम बाक्स ,
  2. 02 अदद लैपटाप (सोनी बायो, एसर),
  3. 03 लैपटाप चार्जर
  4. 02 अदद इन्वर्टर लिवगार्ड
  5. 02 अदद बैट्री(अमेज व एमरान)
  6. 02 अदद वाई फाई राउटर एयरटेल मय 02 एडप्टर,
  7. 05 अदद पावर केबिल,
  8. 31 स्पायरल एन्टिना,
  9. 07 नेटवर्किंग केबल,
  10. 02 एक्टेन्सन बोर्ड,
  11. 01 माउस,
  12. 01 बैग,
  13. 01 फायबर आप्टिक केबिल करीब 17 मीटर,
  14. 01 वोटर आईडी कार्ड,
  15. 02 एटीएम कार्ड,
  16. 01 बैंक पासबुक,
  17. 01 आधार कार्ड,
  18. 01 पासपोर्ट
  19. 02 मोबाइल (01 रेडमी व 01 सेमसंग डूअस कीपैड
  20. 1500 रूपये नकद

आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 259/2016 धारा 452/323/324/504/506 भादवि थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद
  2. मु0अ0सं0- 250/2023 धारा-420/467/468/471 भादवि व धारा 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 थाना कटघर

नोटः-अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना कटघर मुरादाबाद
  2. निरीक्षक अपराध जयपाल सिंह थाना कटघर, मुरादाबाद
  3. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सर्विलान्स सेल मय टीम जनपद मुरादाबाद
  4. उ0नि0 प्रबोध कुमार सिंह थाना कटघर, मुरादाबाद
  5. उ0नि0 सोनू कुमार थाना कटघर, मुरादाबाद
  6. उ0नि0 गौरव दीक्षित थाना कटघर, मुरादाबाद
  7. हे0का0 अंकुल कुमार थाना कटघर, मुरादाबाद
  8. हे0का0 बृजेश कुमार थाना कटघर, मुरादाबाद
  9. हे0का0 अमित कुमार थाना कटघर, मुरादाबाद
  10. का0 भूपेन्द्र सिंह थाना कटघर, मुरादाबाद