अन्य

शौरीपुर बटेश्वर में राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे सांस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उ.प्र. सरकार जयवीर सिं

सिद्ध क्षेत्र तीर्थकर भगवान महावीर 2050 वां मोक्ष कल्याणक श्रुवपंचमी के उपलक्ष में हुआ भव्य कार्यक्रम

आगरा। श्री जैन मंदिर शौरीपुर बटेश्वर में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जीमें प्रतिभाग किया। जहां लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि बटेश्वर शौरीपुर तीर्थ क्षेत्र को वृहद पर्यटन क्षेत्र बनाने हेतु जल्द योजना बनाकर काम करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि नसीरपुर, बटेश्वर, शौरीपुर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल की जन्म स्थली को मिलाकर बड़ा तीर्थ स्थल बनाएंगे,नसीरपुर के बीहड़ इलाके में इको टूरिज्म स्थापित होगा, यमुना में नौका विहार कराने की योजना बनाई जा रही है। इस हेतु 75 करोड़ रुपए की योजनाओं को स्वीकृत होने के बाद बटेश्वर मंदिर के घाटों, सहित ईको टूरिज्म का कार्य प्रारंभ हुआ है।

पर्यटन क्षेत्र में योजनाओं को धन की जरूरत होगी तो वह भी स्वीकृत होगा, यह दस्यु प्रभावित क्षेत्र रहा है, क्षेत्र का कायाकल्प होगा इस बाबत सरकार लगातार काम कर रही है। मा. मंत्री जी ने बटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया,तथा बताया कि यह तीर्थ स्थान प्रमुख स्थान रखता है। जहां यमुना पूर्व से पश्चिम बहते हुए 5 किमी. पीछे की ओर बहती है यहां देशी, विदेशी यात्रियों को नौकायन की व्यवस्था होगी, घाटों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।