महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में 2 जून को होगा महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के नवीन सेवा प्रकल्प का शुभारंभ
समाजसेवी भामाशाहों ने महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान का जागरूकता पत्रक किया जारी
आगरा। विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संलग्न महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहा मंडी द्वारा संचालित होने वाले नवीन सेवा प्रकल्प ‘महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान’ का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में 2 जून को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। लोहा मंडी भवन में सोमवार को समाजसेवी भामाशाहों के साथ महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान का जागरूकता पत्रक जारी करते हुए उक्त जानकारी महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहा मंडी के महासचिव और पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन वी.डी अग्रवाल ने पत्रकारों को प्रदान की।
उन्होंने बताया कि इस संस्थान में सर्व समाज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। यहां फिजीशियन और जनरल सर्जन के अलावा हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मूत्र रोग, हृदय रोग, नाक कान गला रोग और नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों को मात्र ₹50 में स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे। समिति के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मोहनलाल सर्राफ ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा संस्थान में मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध रहेगी।
कोषाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि इस संस्थान में मात्र ₹700 में सीटी स्कैन, ₹100 में डिजिटल एक्स-रे, ₹250 में अल्ट्रासाउंड और ₹2500 में आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
सह सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का सेवा ही मुख्य उद्देश्य है। राम रतन मित्तल ने कहा कि आगरा के कमजोर वर्ग के लिए यह स्वास्थ्य सेवा संस्थान लाभप्रद साबित होगा। मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग ने बताया कि यहां न्यूनतम दरों पर पैथोलॉजी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान उपाध्यक्ष महावीर मंगल चावल वाले, संस्थापक सीए अरुण कुमार, ओपी गोयल, मुन्ना लाल बंसल, प्रेमचंद्र अग्रवाल सुपारी वाले, सरजू बंसल, विनोद कुमार गोयल, रामरतन मित्तल, सोमू मित्तल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।