अन्य

संस्कृति भवन में क्रांति तीर्थ श्रृंखला के तहत सम्मान पाकर भाव विह्वल हुए क्रांतिवीरों के परिजन

वीर गोकुला जाट, ठाकुर राम सिंह, राधामोहन गोकुल और रोशन लाल गुप्त करुणेश सहित आगरा के 15 क्रांतिवीरों का किया भावपूर्ण स्मरण

वीरांगना लक्ष्मीबाई शौर्य गाथा के मंचन ने लगाए चार चांद, निशि राज के देश भक्ति परक गीतों ने बांधा समां

आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी यानी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से संचालित क्रांति तीर्थ श्रंखला में रविवार शाम बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में ताजनगरी के 15 क्रांतिवीरों का भावपूर्ण स्मरण किया गया।


इन क्रांतिवीरों में हार्डी बम कांड के रोशन लाल गुप्त करुणेश, वासुदेव गुप्ता और रामप्रसाद भारतीय, आजाद हिंद फौज से जुड़े पिलादा राम बब्बर, शीतला गली में बम बनाने का कारखाना लगाने वाले गौरी शंकर गर्ग, अध्यापक राम रतन, गांव सरेंधी के गजाधर सिंह, राधामोहन गोकुल, सोहनलाल शर्मा, गांव खाड़ा के उल्फत सिंह यादव, भूपाल सिंह कोठिया, ब्रिटिश सरकार के खजाने लूटने वाले बच्चा बाबू, ठाकुर राम सिंह, मोतीगंज की सभा में शहीद होने वाले बालक परशुराम और वीर गोकुला जाट शामिल रहे।


समारोह-अध्यक्ष पद्मश्री साहित्यकार डॉ. उषा यादव, मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मुख्य वक्ता विद्या भारती के पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान में सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी और स्वागताध्यक्ष डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में होटल टूरिस्ट मैनेजमेंट विभाग के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा ने जब इन क्रांतिवीरों के परिजनों के रूप में डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. भगवान शर्मा, हरिमोहन सिंह कोठिया, अशोक गुप्ता, संजय गुप्त, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सौनी लाल बब्बर, राज कुमार गर्ग और शरद कुमार लवानिया को फूल माला पहना कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तो सब लोग भाव-विह्वल हो गए।


इस दौरान ब्रज पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा के जीवंत मंचन और सुप्रसिद्ध गायिका निशिराज के देशभक्ति परक गीतों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।समारोह का संचालन क्रांति तीर्थ श्रंखला के मंडल समन्वयक राज बहादुर सिंह राज ने किया। संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांकेलाल गौड़ ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में संस्कार भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, आलोक आर्य, आदर्श नंदन गुप्त, अशोक अग्रवाल, प्रखर अवस्थी, प्रोफेसर नीलू शर्मा, डॉ. केशव शर्मा, अर्पित चित्रांश, डॉ. राजेंद्र मिलन, एसके मिश्रा, रामअवतार यादव, देवेंद्र कुमार, पंकज खंडेलवाल, पंकज चौरसिया, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, आशीष पाराशर और कुमार ललित भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।