उत्तर प्रदेश

सहावर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश, नाशी बोलीं- शिथिलता बरतने पर कार्रवाई होगी

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। सहावर नगर पंचायत अध्यक्षा नाशी खान ने शपथ होजाने के बाद आज कैंप कार्यालय में उन्होंने कर्मचारियों व सफाई नायकों के साथ बैठक कर साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नालों की सफाई जल्द पूर्ण की जाये साफ सफाई करने में लापरवाही न हो, नियमित रूप से रोजाना सफाई कराई जाए। अगर सफाई न होने की शिकायत आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उनको निर्देशित किया कि कर्मचारी फील्ड में चौकन्ना रहते हुए कार्य करें। वह औचक निरीक्षण करेंगीं । जहाँ सफाई नायक व कर्मचारी शिथिलता बरतते हुए पाए गए उनके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कस्बे में बंद पड़े चौक नालो को खुलवाने के लिए बरसात शुरू होने से पहले चौक नालों को सफाई जेसीबी द्वारा कराई गई। इस मौके पर गुलजार अहमद, ताहिर अली खान, शमसुल कमर, रवि कुमार, असगर अली, सफाई नायक संजय कुमार और मुकेश मौजूद रहे।