- सीएमओ ऑफिस से जागरुकता रैली निकालकर होगा अभियान का शुभारंभ
आगरा। जनपद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जून माह में एंटी मलेरिया माह आयोजित किया जाएगा। एक जून (गुरुवार) को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से अभियान की शुरूआत जनजागरुकता रैली निकालकर की होगी। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान मलेरिया से बचाव के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनके द्वारा जन समुदाय में मलेरिया रोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। आमजन को इस अभियान में शामिल कर मलेरिया से बचाव व नियंत्रण के बारे में जागरुक किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर ग्राम प्रधानों, ग्राम सभा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर मलेरिया रोग के लक्षण, कारण, और इसके प्रसार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि अभियान के दौरान सरकरा दफ्तरों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, पेंटिंग इत्यादि की मदद से मलेरिया व अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए आम जन मानस को जागरूक किया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) नीरज कुमार ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए आमजन को घर के आसपास की सफाई रखने, पूरी आस्तीन के वस्त्रों का प्रयोग करने, मच्छरदानी का उपयोग करने, जल जमाव ना होने देने, छत के ऊपर पड़े खाली डिब्बे, टायर एवं बेकार बर्तनों में पानी एकत्र ना होने देने के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाते हुए हर रविवार ‘मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार’ कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
डीएमओ ने बताया कि जनपद में वर्ष 2022 में 11 मलेरिया के केस मिले थे। जनवरी 2023 से अब तक एक भी मलेरिया का केस नहीं मिला है। लेकिन हमारी सतर्कता हमें मलेरिया से बचा सकती है।
मलेरिया के लक्षण-
- व्यक्ति के शरीर में दर्द होना
- ठंड व तेज कंपकंपी के साथ बुखार आना
- उल्टी या मिचली आना
- प्यास लगना
- शरीर में ऐंठन बनना
- थकान व कमजोरी महसूस करना आदि हैं।