अन्य

आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर कड़ी कार्यवाही के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बैठक में एम0ओ0आई0सी0 के अनुपस्थित रहने पर दिये वेतन काटने के निर्देश

अधिकतम प्रसव केन्द्रों पर, प्रसव कराने के दिए निर्देश

आगरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड अछनेरा व शमशाबाद में प्रसव कराने में गिरावट दर्ज की गयी। अछनेरा प्रभारी ने बताया कि स्टाफ नर्स की कमी, कुछ प्रसव के केस स्थानान्तरण होने से यह कमी आई है। आशाओं द्वारा कराए गए प्रसव में भी खंदौली, अछनेरा, बिचपुरी, सैंया तथा जिला महिला चिकित्सालय में भी कमी दर्ज की गई, सिजेरियन केस की समीक्षा में पाया कि बाह तथा खेरागढ़ में 05, 05, अछनेरा में 11, शमशाबाद में 04, एत्मादपुर में 06, जिला महिला चिकित्सालय में 155 केस किए गए, सबसे खराब स्थिति जगनेर की रही।

जिलाधिकारी ने अधिकतम प्रसव केन्द्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीजेरियन प्रसव सेवाओं की स्थिति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि सीजेरियन प्रसव सेवायें सीएचसी पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जनपद में माह अप्रैल, मई में मातृ मृत्यु फतेहपुर सीकरी में 02, अकोला में 01 व जैतपुर कला में 01 तथा एसएन मेडिकल कॉलेज में 04 मातृ मृत्यु दर दर्ज की गई, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी ए0एन0एम0, आशा व आशा संगिनी को ब्लाक स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संग्रहण कर उनकी मोनिटरिंग के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मातृ मृत्यु के संभावित कारणों में पी0पी0एच0 प्री एक्लेम्सिया हार्ट फेल्योर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया हार्ट फेल्योर एवं एनिमिया जैसे कारण रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में एनिमियां की कमी से मातृ मृत्यु बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही इस हेतु खान-पान सम्बन्धी जानकारी व सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व संवेदनशीलता के साथ सुपर विजन करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, उक्त योजना में ग्रामीण स्तर पर प्रगति ठीक व शहरी क्षेत्र की प्रगति संतुष्टपूर्ण न होने पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच में जनपद की प्रगति न्यूनतम होने पर सभी एम0ओ0आई0सी0 को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए। जनपद में आशाओं की संख्या बढ़ी लेकिन सी0एच0सी0 पर प्रसव कराने की संख्या घटी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने इसे प्रसूता के खिलाफ षणयंत्र माने तथा निर्देश दिए कि ऐसी आशायें जो प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करा रही हैं, उनको चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा ऐेसे प्राइवेट अस्पताल जो डिलीवरी की सूचना नहीं दे रहे हैं, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


बैठक में जगदीशपुरा, नगला बूढ़ी, छत्ता, शाहगंज प्रथम तथा लोहा मण्डी सी0एच0सी0 पर एच0आर0पी0 की रिपोर्टिंग तथा प्रसूता के सभी टेस्ट न करने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि एस0एन0 मेडिकल कॉलेज में 14 नवजात बच्चों की मृत्यु हुई है, जिलाधिकारी महोदय द्वारा एस0एन0 मेडिकल कालेज के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन वह बैठक में उपस्थित नहीं थे, जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए।


बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें एत्मादपुर, बाह, पिनाहट, जैतपुर कला की प्रगति न्यून पायी गयी, नसबन्दी कैम्प लगाकर जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति व प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में मंत्रा एप्लिकेशन की समीक्षा की गई, जिसमें प्रसूता व नवजात का व्यवस्थित रिकार्ड व सूचना दर्ज न करने पर ब्लॉक एत्मादपुर व पिनाहट को समस्त सूचनायें दर्ज करने के निर्देश दिए गये। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य केन्द्र की समीक्षा में ब्लाक अछनेरा, जगनेर, बरौली अहीर, फतेहाबाद, पिनाहट की प्रगति असन्तोषजनक मिली।

बैठक में कायाकल्प आवार्ड स्कीम की समीक्षा में बताया गया कि इस बार जनपद की 10 इकाई आवार्ड हेतु नामित की गई हैं, जिनमें जिला महिला चिकित्सालय, जिला अस्पताल, बरौली अहीर, सैयां, फतेहपुरसीकरी, बिचपुरी, खन्दौली, एत्मादपुर, अछनेरा, पिनाहट शामिल हैं, जिन्हें एक लाख रूपये का आवार्ड मिलेगा, कायाकल्प आवार्ड स्कीम में सबसे खराब स्थिति जगनेर, बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़, अकोला की रही। बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति में बताया गया कि जनपद में 08 रागियों को रोग मुक्त तथा 20 नये रोगी खोजे गये हैं। बैठक में हेल्थ वेलनेस सेन्टर्स की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि 295 आई0डी0 को जनरेट किया गया है।

बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि माह मई में ब्लॉक जगनेर में 45, जैतपुरकला में 49, खेरागढ़ में 53, बरौली अहीर में 64 एवं सैयां में 93 ही आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी की जिम्मेंदारी तय की जाये तथा आशाओं को लेकर सघन तरीके से सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने की दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित की जाये। जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सर्वाधित ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हैं, बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संघन अभियान चलाकर सभी छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाये। उन्होंने आगामी बैठक में प्रगति न मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


बैठक में राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोगों की स्थिति तथा टी0बी0 मुक्त अभियान, पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर विशेष टीकाकरण करने को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजीव वर्मन, जिला समन्वयक अमृतांशु राज, यूनिसेफ से अरविन्द शर्मा सहित सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।