अन्य

100 रुपए में डिजिटल एक्स-रे, 250 रुपए में अल्ट्रासाउंड, 700 रुपए में सीटी स्कैन की मिल रही सुविधा जानने के लिए कीजिए क्लिक

तीन मंजिला अत्याधुनिक वातानुकूलित भवन में महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान हुआ शुरू

अग्रवाल समाज के उदारमना भामाशाहों ने सर्व समाज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए की नेक पहल

आगरा। ताज नगरी के अग्रवाल भामाशाहों ने आम जन की सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान रचते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के बैनर तले महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान का शुभारंभ किया।
अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, फाउंडर महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल (पुष्पांजलि ग्रुप), कोषाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महावीर मंगल और फाउंडर सदस्य अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और समक्ष दीप जलाकर उनके जयकारे लगाते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया।


इस दौरान उप सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), अंकेक्षक रामरतन मित्तल, सरजू बंसल, मयंक अग्रवाल (पुष्पांजलि हॉस्पिटल), विनोद गोयल, प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सतीश मांगलिक, प्रहलाद अग्रवाल, राज नारायण अग्रवाल (सुरेश चंद दिनेश चंद), किशन मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल (आभूषण ज्वेलर्स), सुरेश चंद जैंगारा वाले, सोमू मित्तल, ओपी गोयल, मुन्नालाल बंसल, राकेश अग्रवाल (आरके मार्केटिंग), नरेंद्र बंसल, अग्र माधवी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बंसल, उषा बंसल, शशी अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल (आशीष मसाले), राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल खेरली वाले, स्वास्थ्य सेवा संस्थान के आर्किटेक्ट अमित अग्रवाल और मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


तीन मंजिला अत्याधुनिक वातानुकूलित भवन में शुरू हुए स्वास्थ्य सेवा संस्थान में पहले ही दिन मरीजों का तांता लग गया। इस अवसर पर सेवाभावी डॉक्टर्स, सहयोगी भामाशाहों, पदाधिकारियों और अग्र माधवी महिला मंडल का विशेष सम्मान किया गया। फाउंडर महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल (पुष्पांजलि ग्रुप) ने कार्यक्रम का संचालन किया।

पौने दो करोड़ रुपए से अधिक की लगाईं जांच मशीनें
महाराज अग्रसेन सेवा समिति के फाउंडर महासचिव व पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि तीन मंजिला भवन मैं शुरू किए गए महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान के लिए ग्राउंड फ्लोर पर सवा करोड रुपए की सीटी स्कैन मशीन, साढ़े सत्ताइस लख रुपए की अल्ट्रासाउंड की मशीन और तेईस लाख रुपए कीमत की डिजिटल एक्स-रे की अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त मशीन लगाई गई है।

मात्र ₹700 में हो रहा सीटी स्कैन
फाउंडर महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान में ₹50 में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श, ₹100 में डिजिटल एक्स-रे, 250 रुपए में अल्ट्रासाउंड, ₹700 में सीटी स्कैन और ₹2500 में आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत यहां मेडिकल स्टोर में बाजार से 50 से 70 फ़ीसदी कम मूल्य पर दवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही बाजार से 50 फ़ीसदी कम दर पर पैथोलॉजी की सुविधा भी विभिन्न जांचों के लिए मरीजों को प्रदान की जा रही है।

विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे स्वास्थ्य परामर्श
अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ ने बताया कि प्रथम तल पर छह ओपीडी चेंबर बनाए गए हैं। इनमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, नाक कान गला की डॉ. हर्षा सिंह, सामान्य सर्जरी के डॉ. अंकुर बंसल, हड्डी रोग के डॉ. नीरज जयंत, फिजिशियन डॉ. विजय सिंघल और डॉ. आरके सिंह, नेत्र रोग की डॉ. सौम्या शर्मा और डॉ. रिद्धिमा शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग के लिए डॉ. अनुभा अग्रवाल और डॉ. निधि बंसल, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पीके तिवारी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन और पैथोलॉजी डॉ. अर्पित अग्रवाल अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

वर्ष 2017 से चल रही स्वास्थ्य सेवा
गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के बैनर तले वर्ष 2017 से स्वास्थ्य सेवा के प्रकल्प चल रहे हैं। सबसे पहले वर्ष 2017 में महाराज अग्रसेन मेडिकल स्टोर शुरू किया गया। यहां पर खरीद मूल्य पर 6 फ़ीसदी व्यय राशि जोड़कर दवा बिक्री की जा रही है। वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा है जहां बाजार से 90 फ़ीसदी कम मूल्य पर जेनेरिक दवाई मरीजों को मिल रही है। वर्ष 2018 से ही एक एलोपैथी चिकित्सक द्वारा मात्र ₹20 में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ 3 दिन की दवा भी निशुल्क दी जा रही है।