आगरा। नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में बात होगी एक ऐसे उसूल की जिसको हम सब एक ख़ास मौक़े पर तो अपनाते हैं लेकिन पर्मानेंट अमल में नहीं लाते, वो उसूल है ‘टकराव से बचना’ कि जब बारिश आती है तो आप बारिश से बचने के लिए फ़ौरन किसी साये वाली जगह चले जाते हैं ताकि आप भीगने से बच जाएँ, इसी तरह जब ज़लज़ला आता है तो आप खुली जगह आने की फ़ौरन कोशिश करते हैं ताकि आप सुरक्षित रहें, क्योंकि बारिश और ज़लज़ला दोनों ही ऐसे हैं जिनसे आप बचने की कोशिश करते हैं अगर आप बारिश से बचने के लिए खुले मैदान में ही रहें तो बचना मुमकिन नहीं इसी तरह अगर ज़लज़ले के वक़्त आप घर के अन्दर ही रहें तो भी ख़तरे में हैं तो आपने इसका हल ये निकाला कि आपने फ़ौरन जगह बदल ली। यही अक़्लमंदी है वरना आप नुक़्सान वाली लिस्ट में आ जाते, क्योंकि दोनों चीज़ें आपके बस में नहीं हैं, कि आप उनको रोक सकें या उनको कंट्रोल कर सकें, इससे ये उसूल मालूम हुआ कि अगर कोई चीज़ आपके बस में नहीं है तो अक़्ल ये कहती है कि ख़ामोशी से अलग रहें उससे टकराव न करें नहीं तो नुक़्सान वाली लिस्ट तैयार है। लेकिन हम बाक़ी जगहों पर इस उसूल को बिल्कुल नज़र अन्दाज़ कर देते हैं और इस तरह वो टकराव वाली स्थिति बन जाती है। सीधी बात ये समझने की है कि अगर कहीं भी हमको ये महसूस हो कि ये काम ‘हमारे बस का नहीं है’ तो हमें उससे बचना ही बेहतर है, यही कामयाब उसूल है। बहुत सी मिसालें आप इसमें शामिल कर सकते हैं, क़ुरान में अल्लाह तअ़ाला ने सूरह अनअ़ाम आयत नम्बर 32 में बहुत साफ़ तौर पर कहा है “तुम अक़्ल से काम क्यों नहीं लेते ?” इसीलिए हमारे लिए ज़रूरी है कि क़ुरान के इस ‘पैग़ाम’ को हमेशा याद रखें तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं, अल्लाह हमें क़ुरान पर अमल करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
टकराव से बचना अक़्लमंदी- हाजी मुहम्मद इक़बाल
June 2, 20230

Related Articles
October 1, 20230
नगर पंचायत सहावर में एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान में चेयरमैन नाशी खान ने ईओ,सभासद,कर्मचारियों के साथ कस्बे में जगह जगह की सफाई
संवाद। नूरूल इस्लाम
सहावर- नगर पंचायत में एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान आज सुबह 10 बजे शुरू किया गया। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर एक अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर का विशेष स्वच्छता अभियान '
Read More
November 9, 20230
मेले के दूसरे दिन भी दिवाली के डेकोरेटिव सामान की जमकर खरीदारी
आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के संस्कृति भवन स्तिथ ललित कला संस्थान एवं गृह विज्ञान संस्थान के संयोजन से परिसर में माननीय कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में दिवाली मेला के दूसरे दि
Read More
April 28, 20240
ताज सुरक्षा पुलिस ने बिछड़ी हुई महिला को खोजकर साथियों से मिलाया
आगरा। कर्नाटक के बेंगलुरु से ताजमहल देखने आई 48 वर्षीय महिला पर्यटक महमूदा खातून पत्नी इस्माइल शरीफ जो लगभग 1:30 बजे अपने ग्रुप से बिछड़ गई थी जिसकी सूचना उनके ग्रुप के साथियों द्वारा ताजमहल पश्चिमी
Read More