देश विदेश

डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए “खाप पंचायत ने दिया सरकार को नौ जून तक का समय

नई दिल्ली। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उनकी ओर से सरकार को नौ जून तक का समय दिया गया है। पहलवानों के मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” बुलाई गई थी। बैठक के बाद खाप नेताओं ने पहलवानों के समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमें 9 जून को जंतर मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने खाप की बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे। उन्होंने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि पहलवानों पर लगे मुकदमे वापस हों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं उनको धमकियां मिल रही हैं।