उत्तर प्रदेश

स्थानीय निकायों की प्रतिस्पर्धा में हासिल करेंगे बेहतर स्थान – चमन सेठ

संवाद – रेहान ख़ान
भरगैन। चेयरमैन चमन सेठ ने कहा कि स्थानीय निकायों की प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर उत्कृष्ट स्थान हासिल करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकायों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़कें, सेफ सिटी और आत्मनिर्भरता जैसे पांच मानदंड प्रतियोगिता के तय किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात के बाद चेयरमैन चमन सेठ बृहस्पतिवार की रात को भरगैन लौटे। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकायों की स्पर्धा में समूचे जनपद, मंडल या प्रदेश में प्रथम स्थान आने वाली नगर पंचायत को सरकार की तरफ से विशेष सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विश्वास में लेते हुए कर्मचारियों एवं सभासदों के बलबूते हमारी कोशिश इस प्रतिस्पर्धा में खरा उतरकर बेहतर स्थान हासिल करने की होगी।