देश विदेश

ओडिसा के बालेश्‍वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दुर्घटना में 233 लोगों की मौत और 900 से अधिक घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कल शाम ओडिसा के बालेश्‍वर स्‍टेशन पर कोरोमंडल एक्‍सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने आज सुबह उच्‍च अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्‍थल का निरीक्षण किया। श्री वैष्‍णव ने कहा कि घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण थी और मंत्रालय को सूचना मिलते ही राहत अभियान शुरू कर दिया गया। रेल अधिकारियों ने इस हादसे के बाद विभिन्‍न स्‍टेशनों पर अनेक रेलगाड़ियों को नियंत्रित किया है, कुछ को रद्द कर दिया गया और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या दो सौ 33 हो गई है और गंभीर रूप से घायलों की संख्‍या नौ सौ से अधिक होने की आशंका है। ओडिसा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि हताहतों की संख्‍या और बढ़ सकती है। दुर्घटना स्‍थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। रक्षा बल, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और ओडिसा आपदा मोचन बल सहित ओडिसा और पश्चिम बंगाल के बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हैं। ओडिसा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। वे आज सुबह दुर्घटना स्‍थल पर पहुंचे।

यह घटना कल शाम सात बजे हुई जब शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्‍सप्रेस बहनागा स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्‍थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्‍ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई।

ओडिसा के विशेष राहत आयुक्‍त कार्यालय ने आपात नियंत्रण कक्ष नम्‍बर जारी किया है – 6782 2622 86 पर डायल करके जरूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा रेलवे ने चार हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं – हावडा के लिए – 0332 2638 2217, खड़गपुर के लिए – 8972 0739 25, 9332 3923 39, बालेश्‍वर के लिए – 8249 5915 59, 7978 4183 22 और शालीमार के लिए – 9903 3707 46.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मृतकों के निकट परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।