उत्तर प्रदेश

गीता श्लोक और वैदिक मैथ्स के ज्ञान संग स्वास्तिक समर कैंप का समापन

समापन समारोह में किया गया आन लाइन हैंडराइटिंग कॉन्टेस्ट एनपीसी का पोस्टर लॉन्च
राष्ट्रीय स्तर के कॉन्टेस्ट एनपीसी में घर बैठे कर सकते हैं प्रतिभाग, उम्र की नहीं है सीमा

आगरा। स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम व आध्यात्मिक ज्ञान के साथ हुआ। बच्चाें को गीता के श्लोक संग वैदिक मैथ्स की जानकारी दी गयी।
3 जून 2023, दिन शनिवार को 9, रामा एंक्लेव, दयालबाग स्थित स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय पर लगे 12 दिवसीय शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एवं श्रीमद्भगवत गीता मर्मज्ञ डॉ मंजू गुप्ता ने शिविर के बच्चों को गीता के श्लोक याद करवाए एवं उनका अर्थ भी समझाया। इसके अलावा शिक्षा में वैदिक मैथ्स के योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समर कैंप यानि नृत्य, संगीत, क्रिएटिविटी, हैंडिक्राफ्ट आदि लेकिन इन सभी के साथ बच्चाें में आध्यात्मिक ज्ञान का बीज रोपित करना ये अपने आप में अनूठा भी है और आदर्श भी। स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बच्चाें में यही बीज रोपित किया गया है। सचिव प्रेरणा सिंह ने कहा कि शिविर में बच्चाें को हैंडराइटिंग, कर्सिव हैंडराइटिंग, स्पीड हैंडराइटिंग, कैलिग्राफी हैंडराइटिंग, डांस, ड्राइंग− पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश आदि कोर्स सिखाए गए। अध्यक्ष विनीता मित्तल सभी काेर्सेज में बेस्ट परफोर्मेंस देने वाले बच्चाें को पुरस्कृत किया गया साथ ही अन्य बच्चाें को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। शिविर में प्रशिक्षण देने वाली शिक्षिका रुचि सिंघल, अंजली अग्रवाल, शिखा गौतम, तनु गुप्ता, पर्ल लालवानी, अंजू राजपूत, रीया गौतम, अंशिका मित्तल, युगाध्या सैनी को भी सम्मानित किया गया। व्यवस्थाएं गीता सैनी, किरन लालवानी, क्षमा दुबे, श्रुति दास आदि ने संभाली।

15 जून तक होंगे एनपीसी के रजिस्ट्रेशन
अध्यक्ष विनीता मित्तल ने एनपीसी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आनलाइन नेशनल पैनमेनशिप कॉन्टेस्ट के रजिस्ट्रेशन 15 जून तक हो रहे हैं। इसमें सात तरह की हैंडराइटिंग की प्रतियोगिता होगी। उम्र की सीमा नहीं है। हर आयु वर्ग की प्रतियोगिता अलग है। अधिक जानकारी के लिए कॉन्टेस्ट के फेसबुक पेज को देख सकते हैं।