संवाद। अजमत अली
बेलहरा बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में सोमवार को एआरपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओ अभिभावकों एवं सम्मानित ग्राम वासियों को पर्यावरण बचाने के लिए शपथ दिलाते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एआरपी कमलेश कुमार ने अभिभावकों व ग्रामवासियों से पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और अनावश्यक रूप से पेड़ों के कटान पर रोक लगाने का निवेदन किया। साथ ही कमलेश कुमार द्वारा रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति ग्राम वासियों को जागरुक किया गया। उन्हों ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है,हम स्वय पौधे लगाए और उनकी देख भाल करें। पेड़ों से हमे आक्सीजन मिलती है जो हमारे स्वास्थय के लिए बेहद जरूरी, बिना पेड़ों के स्वच्छ हवा हम नही पा सकते हैं। अंत में ग्राम वासियों के द्वारा विश्वास दिलाया कि हम अपना व अपने समाज को पर्यावरण बचाने हेतु जागरुक करते रहेंगे । इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।