उत्तर प्रदेश

वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कर मुस्लिमो के तालीम और तरक्की से जोड़ा जाएगा – दानिश आज़ाद अंसारी

लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बापू भवन स्थित कार्यालय में वक्फ संबंधित विषयो पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में  मंत्री ने कहा कि वक्फ की संपतियो का सही उपयोग करके मुस्लिम समाज की तरक्की से जोड़ा जाये।
,वक्फ की संपत्तियों पर अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए स्कूल,हॉस्पिटल ,लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा,जिससे एक बेहतर शिक्षा और रोजगार परक माहौल बनेगा।
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यक समाज के हितों के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए वक्त की संपत्तियों का इस्तेमाल होना चाहिए मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप वक्फ संपत्तियों पर से अवैध कब्जों को हटाकर उनका मुस्लिम समाज के तरक्की लिए इस्तेमाल होना सुनिश्चित हो।