उत्तर प्रदेश

भरगैन में बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए की दुआ

संवाद – रेहान खान

भरगैन: मुस्लिम बाहुल्य नगर भरगैन में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के लोगों के लिए दुआ की गई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र व समाजसेवी रिहान खान ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है। जिसमें 300 के करीब लोगों की जाने चली गई। साथ ही लगभग 900 लोग जख़्मी हुए हैं। ऐसे मौकों पर एक इंसान होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हो और उनके लिए दुआएं करें कि अल्लाह तआला घायलों को जल्दी से सेहत और तंदरुस्ती अता करे और जिनकी मौत हो चुकी है उनके घर वालों को हौसला और हिम्मत अता करे। इस दुआ के मौक़े पर मदरसे का तमाम छात्रों की मौजूदगी रही।
चमन सेठ, चेयरमैन, भरगैन ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। इस हादसे में मृतकों के परिवारों को प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।