उत्तर प्रदेश

समस्याओं के समाधान को लेकर डीआरएम से मिले चेयरमैन चमन सेठ

संवाद। रिहान खान

  • डीआरएम रेखा यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा, शीघ्र होगा समस्याओं का निस्तारण
    भरगैन : नगर पंचायत भरगैन के नव निर्वाचित चेयरमैन चमन सेठ बल्लूपुर रेलवे स्टेशन की जन समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को इज़्ज़तनगर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रेखा यादव से उनके कार्यालय में मिले। समस्याओं से निजात पाने के लिए डीआरएम से वार्ता की। डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
    चेयरमैन चमन सेठ ने डीआरएम रेखा यादव को सौंपे पत्र में मांग करते हुए कहा है कि भरगैन की आबादी लगभग 60 हज़ार है। इस कस्बे के 80 प्रतिशत निवासी गुजरात राज्य में अपनी रोजी रोटी का धंधा करते हैं। अधिकांश धंधा भट्टे के व्यवसाय का है। जिसके कारण यहां से हजारों की संख्या में मजदूरों का आना जाना लगा रहता है। इसलिए रेलवे बल्लूपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रायल के तौर पर कम से कम 6 माह के लिए पीआरएस की सुविधा प्रदान करें। यदि रेलवे को इसमें अपेक्षाकृत रेल की आय में बढ़ोतरी होती है, तो इस सुविधा को आगे के लिए जारी रखा जाए। अन्यथा इसे बंद कर दिया जाए। उन्होंने दूसरी मांग की कि बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के समीप कस्बा भरगैन के निवासियों का कारोबार-धंधा गुजरात राज्य के कई शहरों में है। जिससे इन निवासियों को अपने निवास स्थान भरगैन में आना जाना अधिक लगा रहता है। इस कारण इनको शाम के समय अपने गंतव्य को जाने के लिए मथुरा जंक्शन से गाड़ी पकड़नी पड़ती है और आने के लिए सुबह 8 बजे के लगभग बल्लूपुर पर रुकने वाली कोई गाड़ी नहीं है। इसलिए गाड़ी संख्या 15039 और 15040 का ठहराव बल्लूपुर पर सुनिश्चित किया जाए। जिससे इस कस्बे के निवासियों और 68 अन्य गांव के ग्रामीणों को रेलवे की सुविधा मिल सके व रेलवे की आय को बढ़ावा मिल सके। तीसरी मांग करते हुए कहा गया कि बल्लूपुर का यात्री प्लेटफार्म काफी नीचा है। जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को गाड़ी में चढ़ने और उतरने में काफी असुविधा होती है। महिलाएं गिर भी जाती हैं। कभी भी जन हानि हो सकती है। इसलिए प्लेटफॉर्म की ऊँचाई बढ़ाई जाए। इसके अलावा पेयजल, प्रकाश, शौचालय, यात्री कुर्सी की समस्याएं डीआरएम के समक्ष रखी। डीआरएम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधीनस्थों को निर्देशित किया है। इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अरुण कुमार को जल्द ही पीआरएस (रिजर्वेशन) सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। समाजसेवी रिहान खान ने बहुमूल्य समय देने के लिए डीआरएम रेखा यादव का आभार जताया।