आगरा। थाना बसई जगनेर के क्षेत्र करहकी की जाटव बस्ती में हाईटेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट से लगी छप्पर में भीषण आग दो मासूम बच्चियों जिंदा जली आग की सूचना पर ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाया जब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जाटव बस्ती के रहने वाले वीरेंद्र अपने पांच बच्चों और पत्नी के साथ एक कमरे में रहते है। छत्र के ऊपर उन्होंने एक छप्पर डाल रखा था। दोपहर 12 बजे के लगभग उनकी पत्नी गीता अपने पांचों बच्चों को ऊपर छोड़ कर नीचे काम के लिए आई थी।
जिसमें दो बच्चे रचना और हर्ष खेल रहे थे। बाकी तीन बच्चे कनक,वीनेश और आलोक सो रहे थे। गीता नीचे काम कर रही थी। इसी बीच उसके छप्पर के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन में हुए शर्ट सर्किट से उसके छप्पर में अचानक आग लग गई। दो बच्चे रचना और हर्ष भाग कर नीचे आ गए। बाकी तीन मासूम को आग ने अपने चपेट में ले लिया। दो बच्चियां कनक और वीनेश जिंदा जल गई। नवजात आलोक को मां बाहर निकल लाई। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही कर रही है। बच्चों की मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।