पक्षियों के लिए बनाया गया घोंसला,
एक साथ मिलेगा दाना और पानी
आगरा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से चलाये जा रहे “सोन चिड़िया मेरी बिटिया अभियान” का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आशु रानी ने पक्षियों हेतु विशेष घोंसला स्थापित कर किया।
सोन चिरैय्या मेरी बिटिया अभियान के तहत संस्था द्वारा पक्षियों की सुरक्षा व सेवा हेतु एक ऐसा छोटा सा घरौंदा बनाया गया। जिसके चारों कोनों में पानी के परिंडे बांधे गए हैं जिससे पक्षियों को पानी और दाना दोनों प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हमारे देश में पशु पक्षियों की घटती संख्या को देखते हुए व इस भीषण गर्मी के चलते पक्षियों हेतु मेरे द्वारा यह छोटा सा प्रयास किया गया है। और आगे भी मैं इसी तरह के प्रयास करता रहूंगा। और पक्षियों हेतु एक पक्षी शाला की व्यवस्था भी करना चाहता हूं ताकि ये सभी पक्षी सुरक्षित तरीके से जीवन यापन कर सके। प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है इसके बदले यदि हम कुछ थोड़ा सा भी कर सकते हैं तो हमें प्रयास करना चाहिए। जो समय हम पूजा पाठ में लगाते हैं उसे से कहीं अच्छा है कि हम इन जीवित बेजुबान पक्षियों की सेवा में लगाए। क्योंकि हमारी प्रकृति का संतुलन इन पशु पक्षियों से ही हैं। ये पर्यावरण की जान है। हमारे इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से इन्हें बचाया जा सकता हैं। शुभारंभ के समय प्रो.सुगम आनंद,प्रो.प्रदीप श्रीधर,प्रो.लवकुश मिश्रा,प्रो. शरद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे