आगरा। सिकन्दरा स्थित नहर वाली मस्जिद के खतीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में इस बात पर ग़ौर करेंगे कि जिस दुनिया में हम ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं उसमें क़दम-क़दम पर मुश्किलें, परेशानियाँ, दुशवारियाँ, मुसीबतें, उलझनें, साज़िशें वग़ैरह-वग़ैरह आती हैं। इसमें कुछ और भी शामिल कर सकते हैं ये सारी चीज़ें हमको अक्सर झेलनी पढ़ती हैं और इन्सान होने की वजह से हम इससे ‘टेन्शन’ में आ जाते हैं और एक तरह से ये ज़िन्दगी की हक़ीक़त भी है। इस सवाल का क्या हल है ? क्या हम इन सबके ख़िलाफ़ कोई आंदोलन करें या इससे लड़ना शुरू करें जिससे और नुक़्सान ही बढ़ेगा। इन्सानी समाज के हिसाब से इसका सिर्फ़ एक ही हल है कि किसी भी तरह हम इन तमाम चीज़ों को अपने लिए ‘मौक़े में बदलने की कोशिश करें’ क़ुरान की एक आयत से ये उसूल समझना पड़ेगा। सूरह आले इमरान आयत नम्बर 120 में अल्लाह ने इसको इस तरह बता दिया है : “अगर तुम सब्र करो और तक़्वा इख़्तयार करो तो दूसरों की साज़िश तुमको कुछ भी नुक़्सान न पहुँचाएगी।” सब्र एक बहुत बड़ी ताक़त है। काश! हम इसको जान लें। अल्लाह ने बता दिया कि अगर तुमने ये काम किया तो किसी की भी साज़िश तुम्हारा कुछ भी न कर सकेगी। ये अल्लाह का क़ानून है। हमको इसी पर ध्यान देना है। इस ज़िन्दगी में जिस तरह ये तकलीफ़ें हैं, उसी तरह हमारे लिए ‘मौक़े’ भी हैं। ऐसी हालत में समझदारी का तरीक़ा इस्लाम के मुताबिक़ ये है कि सारी परेशानियों को नज़र अन्दाज़ करके मौक़ों को इस्तेमाल किया जाए। परेशानियों से उलझना सिर्फ़ वक़्त को बर्बाद करना है। हल तो वही है जो अल्लाह ने क़ुरान में बता दिया। अब ये फ़ैसला हमें करना है कि परेशानियों से उलझकर वक़्त को बर्बाद करें या सब्र करके मौक़े को इस्तेमाल करें। परेशानी को मौक़े में कैसे बदला जा सकता है इस उसूल को क़ुरान ने बता दिया, समझदार वही है जो क़ुरान के उसूल को अपनाए। अल्लाह हम सबको क़ुरान वाला बना दे। आमीन।
बुरे हालात और उनका हल- हाजी मुहम्मद इक़बाल
June 9, 20230

Related Articles
September 5, 20210
अलीशा राघव, आयुषी शर्मा और रुद्रा रघुवंशी को मिला महामेधा सम्मान
सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने की नेक पहल, शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में अव्वल तीन प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित
किसी भी बोर्ड से 75% अंक पानी वाली 500 बेटियों को करें
Read More
November 29, 20210
15 मलिन बस्तियों ‘उड़ान’कार्यक्रम के तहत लगेंगे शिविर
दिसंबर में बुधवार और शनिवार को लगने वाले शिविर में स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे दी जाएंगी जानकारी
फिरोजाबाद, शहर की 15 मलिन बस्तियों में दिसंबर में उड़ान कार्यक्रम के तहत वि
Read More
November 16, 20210
फ़िरोज़पुर सिलोनी को मिनी रेलवे हाल्ट स्टेशन बनाये जाने की मांग
एटा।जनपद के मारहरा विकासखंड क्षेत्र के गांव फ़िरोज़पुर सिलोनी में वार्ड नं०5 से जिलापंचायत सदस्य रेश्मा देवी के जन प्रतिनिधि डॉ०जय सिंह के नेतृत्व में मिनी रेलवे हाल्ट स्टेशन बनाने की मांग को लेकर ग्राम
Read More