आगरा। सिकन्दरा स्थित नहर वाली मस्जिद के खतीब व इमाम जुमा हाजी मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में इस बात पर ग़ौर करेंगे कि जिस दुनिया में हम ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं उसमें क़दम-क़दम पर मुश्किलें, परेशानियाँ, दुशवारियाँ, मुसीबतें, उलझनें, साज़िशें वग़ैरह-वग़ैरह आती हैं। इसमें कुछ और भी शामिल कर सकते हैं ये सारी चीज़ें हमको अक्सर झेलनी पढ़ती हैं और इन्सान होने की वजह से हम इससे ‘टेन्शन’ में आ जाते हैं और एक तरह से ये ज़िन्दगी की हक़ीक़त भी है। इस सवाल का क्या हल है ? क्या हम इन सबके ख़िलाफ़ कोई आंदोलन करें या इससे लड़ना शुरू करें जिससे और नुक़्सान ही बढ़ेगा। इन्सानी समाज के हिसाब से इसका सिर्फ़ एक ही हल है कि किसी भी तरह हम इन तमाम चीज़ों को अपने लिए ‘मौक़े में बदलने की कोशिश करें’ क़ुरान की एक आयत से ये उसूल समझना पड़ेगा। सूरह आले इमरान आयत नम्बर 120 में अल्लाह ने इसको इस तरह बता दिया है : “अगर तुम सब्र करो और तक़्वा इख़्तयार करो तो दूसरों की साज़िश तुमको कुछ भी नुक़्सान न पहुँचाएगी।” सब्र एक बहुत बड़ी ताक़त है। काश! हम इसको जान लें। अल्लाह ने बता दिया कि अगर तुमने ये काम किया तो किसी की भी साज़िश तुम्हारा कुछ भी न कर सकेगी। ये अल्लाह का क़ानून है। हमको इसी पर ध्यान देना है। इस ज़िन्दगी में जिस तरह ये तकलीफ़ें हैं, उसी तरह हमारे लिए ‘मौक़े’ भी हैं। ऐसी हालत में समझदारी का तरीक़ा इस्लाम के मुताबिक़ ये है कि सारी परेशानियों को नज़र अन्दाज़ करके मौक़ों को इस्तेमाल किया जाए। परेशानियों से उलझना सिर्फ़ वक़्त को बर्बाद करना है। हल तो वही है जो अल्लाह ने क़ुरान में बता दिया। अब ये फ़ैसला हमें करना है कि परेशानियों से उलझकर वक़्त को बर्बाद करें या सब्र करके मौक़े को इस्तेमाल करें। परेशानी को मौक़े में कैसे बदला जा सकता है इस उसूल को क़ुरान ने बता दिया, समझदार वही है जो क़ुरान के उसूल को अपनाए। अल्लाह हम सबको क़ुरान वाला बना दे। आमीन।
बुरे हालात और उनका हल- हाजी मुहम्मद इक़बाल
June 9, 20230
Related Articles
March 8, 20220
दरगाह सरवाड़ शरीफ में अंजुमन सैयदजादगान ने शानो शौकत के साथ भेजी चादर
अजमेर ,ख्वाजा साहब की दरगाह से ख्वाजा फखर की दरगाह सरवाड़ शरीफ में अंजुमन सैयदजादगान द्वारा शानो शौकत के साथ भेजी गईं चादर। जुलुस में मलंगों ने दिखाए हैरतअंगज करतब ओर कव्वालो ने पेश किए सूफियाना कलाम।
Read More
April 14, 20230
माफ़ी दरगाह क़दम रसूल पर हुआ रोज़ा इफ्तार
आगरा। रमज़ान मुबारक के इक्कीस वें रोज़े पर माफ़ी दरगाह क़दम रसूल बोदला में रोजदारों को रोज़ा इफ्तार करवाया गया। जिसमें रोजदारों के साथ साथ शहर के समाजसेवा व राजनेताओं ने शिरकत की इफ्तार के बाद रोजदार
Read More
December 7, 20220
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया गोष्ठी का आयोजन
आगरा। भारत के संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन दयालबाग मंडल के वार्ड 93 में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में
Read More