उत्तर प्रदेश

संस्कारित बच्चे स्वर्णिम भविष्य की आधारशिलाः अवनीश अरोड़ा

नई पीढ़ी में संस्कारों की रचना कर रही “संरचना सोशल फाउंडेशन”
अधिष्ठापन समारोह में गठित की गई साहित्य पटल की नई कार्यकारिणी

आगरा। जब समाज में नवांकुर संस्कारित होंगे तभी समाज की संरचना सनातन पर आधारित होगी। संस्कारित बच्चे ही स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला हैं और इस आधारशिला की संरचना करने का ध्येय साकार कर रही है संरचना सोशल फाउंडेशन। अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा द्वारा संस्था संरचना सोशल फाउंडेशन का परिचय इन पंक्तियों के साथ दिया गया।
अवसर था संस्था के छठवें अधिष्ठापन समारोह का।
10 जून 2023, दिन शनिवार को कमला नगर स्थित एसएस कॉन्वेंट स्कूल में संरचना सोशल फाउंडेशन ने पांच वर्ष पूरे करते हुए अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि रेनुका डंग और महेश शर्मा, संरक्षिका डॉ मधु भारद्वाज, अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ नीतू चौधरी, कोषाध्यक्ष अंकित मल्होत्रा और सचिव सोनल मित्तल ने दीप प्रज्जवलन किया। सचिव सोनल मित्तल ने कहा कि संस्था का ध्येय बेटी बचाओ− बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नारी सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक गतिविधियां हैं। इसी ध्येय का अनुसरण संस्था विगत पांच वर्षाें से कर रही है। रेनुका डंग ने नवगठित कार्यकारिणी अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ नीतू चौधरी,
सचिव सोनल मित्तल, कोषाध्यक्ष अंकित मल्होत्रा,
यूथ ब्रिगेड की सचिव डाइटिशियन शिल्पा अग्रवाल, सह सचिव डॉ अनुपम सक्सेना, साहित्य पटल
सचिव डॉ कामना धवन, सह सचिव नरेश चंद्र, सह सचिव वंदना तिवारी, कोषाध्यक्ष रीता गुप्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सचिव करिश्मा बंसल को शपथ ग्रहण करवाई। संरक्षिका डॉ मधु भारद्वाज ने संस्था में साहित्य पटल के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि इस पटल के माध्यम से बच्चाें को साहित्य के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। हिंदी साहित्य में वे स्वयं का विकास कर सकें इसके लिए शहर के वरिष्ठ साहित्यकार नवांकुरों का मार्गदर्शन करेंगे।
उनके नैतिक एवं चारित्रिक विकास के लिए समय− समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
समारोह के समापन पर संस्था द्वारा लगाए गए ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चाें को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। संस्था द्वारा वात्सलय किड्स प्ले स्कूल में लगाए गए शिविर में दो से 15 वर्ष तक के बच्चों को विविध विधाओं में प्रशिक्षित करने के साथ संस्कारित भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीतू चौधरी ने दिया। समारोह का संचालन करिश्मा बंसल ने किया। रत्नेश हॉबी क्लासेज की बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डॉ कामना धवन, डॉ अनुपम सक्सेना, नरेश चंद्रा आदि उपस्थित रहे।