16, 17 और 18 जून को जेपी पैलेस होटल एंड कान्वेंशन सेंटर में होगा भव्य आयोजन
तीन दिवसीय आयोजन में दर्जनों राजनैतिक एवं उच्च स्तरीय अधिकारी होंगे शामिल
आगरा के औद्योगिक एवं व्यापारिक जगत को मिलेगी गति, 20 प्रमुख उद्योगों पर मंथन
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सहित प्रमुख उद्यमियों ने किया उद्घाेषणा पत्र जारी
- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा विभागीय अधिकारीयों के साथ आयोजन में अपनी सहभागिता के साथ उद्यमियों को करेंगे सम्बोधित
आगरा। किसी भी देश की प्रगति तभी संभव है जब उस देश का औद्योगिक जगत विकास के पथ पर चले। परिवर्तन के साथ प्रगति की गाथा तभी लिखी जा सकती है जब संगठित होकर प्रयत्न हों। इसी ध्येय को लेकर भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन (इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव) पुरातन, वर्तमान और भविष्य पर चिंतन विषय पर आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन में दर्जनों माननीय मंत्री एवं प्रदेश व केंद्र के उच्च स्तरीय अधिकारी अपना मार्गदर्शन देंगे।
आयोजन का उद्घाेषणा समारोह संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में 10 जून 2023, दिन शनिवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र लघु उद्योग निगम लि. के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), आयोजन कमेटी के ऑरगनीज़िंग चैयरमेन पूरन डावर, कोर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल, प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन भुवेश अग्रवाल, आर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव उमेश शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री सोनाली जिंदल, आगरा व्यापार मंडल के टीएन अग्रवाल, आयोजन संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग, केसी जैन, प्रह्लाद अग्रवाल, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, पीएल शर्मा, सम्मिट इंडिया चैप्टर के जनरल सेक्रेटरी महेश वर्मा, आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चैम्बर के उपाध्यक्ष मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, आईएमए के अगर चैप्टर सचिव डॉ. पंकज नराईच ने आयोजन का ब्रोशर जारी किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन आगरा के औद्योगिक विकास की रफ़्तार में मील का पत्थर साबित होगा। देश के आर्थिक विकास में उद्योग एवं व्यापार की बड़ी भूमिका है। इनकी आवश्यकताएं सरकार को समझनी ही होंगी। उन्होंने आश्वस्त् किया कि सम्मेलन में केंद्र से उद्योग एवं व्यापार से संबंधित अधिकारियों का समन्वय करवाएंगे।
उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्य मंत्री) ने कहा कि आगरा में उद्योग एवं व्यापार नइ उंचाइयां छूने के लिए तैयार हो रहा है। लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि हम विकासशील से विकसित की श्रेणी में आएं।
पूरन डावर ने पत्रकारों से आयोजन को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 16, 17 और 18 जून 2023 को जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद से तीनों दिन आयोजन दो सत्र आयोजिय किये जायेंगे जोकि सायं 5 बजे तक चलेंगे।
राजेश गोयल ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्योगों के पुरातन समर्थ के साथ वर्तमान की स्तिथि और उद्योगों के भविष्य की असीम सम्भावनाओं पर परिचर्चा करना है। आयोजन में भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ उद्यमी, व्यापारी, औद्योगिक चिंतक, एवं नए इंटरप्रेन्योर भाग लेंगे। आयोजन के माध्यम से भारतीय उद्योगों के सुव्यवस्तिथ विकास और उत्थान एवं निर्यात पर सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं के साथ चर्चा होगी। उद्घाेषणा कार्यक्रम में सीए नीतेश गुप्ता, सम्मिट इंडिया की सीइओ शिल्पा पुरी, राम मोहन कपूर, राजेश अग्रवाल, रजत अस्थाना, रितेश गोयल, नितिन गोयल, सीए उमेश गर्ग, अनिल शर्मा, सचिन अग्रवाल, दिगम्बर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, रिपुदमन सिंह, अमित सूरी, वीरेंद्र मौर्या आदि उपस्थित रहे।
ये सम्मानितजन होंगे आयोजन में शामिल
प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, नीरी के चीफ साइंटिस्ट डॉ एसके गोयल, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, कमिश्नर आगरा अमित कुमार, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं संस्कृति मिनाक्षी लेखी, यूपीसीडा के सीइओ मयूर माहेश्वरी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्या, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, एडिशनल चीफ सेकेट्री मनोज सिंह, एपीसी एंड आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, सलाहाकार मुख्यमंत्री अवनीश अवस्थी, श्री शेर सिंह इंडिपेंडेंट डायरेक्टर गैल इंडिया, एआईसीटीई चीफ कॉर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. बुद्धा चंद्र शेखर, एमडी आईएफसीआई लिमिटेड वित्य मंत्रालय भारत सरकार मनोज मित्तल आदि मुख्य रूप से अपना मार्गदर्शन देंगे।
ये संस्थाएं कर रहीं आयोजन में सहयोग
रावी इवेंट, सम्मिट इंडिया, नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, एफमेक, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, क्रेडाई, फेडरेशन ऑफ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, आगरा रेडिमेड गारमेंट संगठन, आगरा ब्रश इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसिएशन, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, आगरा व्यापार मंडल, आगरा सराफा एसोसिएशन, आईसीएआई आगरा चैपटर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर, आगरा टूरिज्म गिल्ड, एसोचैम, हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्टस एसोसिएशन, चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आगरा स्वीट मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन आदि ।
कार्यक्रम का सञ्चालन प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल प्रबंध निदेशक रावी इवेंट्स के द्वारा किया गया
तीन दिवसीय सत्रवार इन विषयों पर होगी चर्चा
16 जून− लेदर एंड फुटवियर इंडस्ट्री, टूरिज्म, होटल एंड एलाइड सर्विस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग एंड कोल्ड चैन, वियरहाउस, सिल्वर, गोल्ड ऑर्नामेंट एंड आर्टिफिशियल ज्वैलरी।
17 जून− गारमेंट एंड टैक्सटाइल इंडस्ट्री, हैंडिक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट, दरी, कारपेट इंडस्ट्री, फाउंड्री, इंजीनियरिंग एंड आटोमोबाइल आटोपार्टस, प्रिंटिंग पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री
18 जून− इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट इंडस्ट्री, पावर सेक्टर एंड पालीमेर प्रोसेसिंग, मेडिकल इक्युप्मेंट हॉस्पीटल, ड्रग सेक्टर, ब्रश इंडस्ट्री एंड फर्नीचर मैन्युफैक्चर
आगरा की ये प्रमुख इंडस्ट्री होंगी शामिल
− लेदर एंड फुटवियर
− टूरिज्म होटल एंड एलाइड सर्विस
−एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री
− सिल्वर एंड गोल्ड आर्नामेंट मैन्युफेक्चर
− आर्टिफिशियल ज्वैलरी मैन्युफेक्चर
− गारमेंट एंड टैक्सटाइल
− हैंडिक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट इंडस्ट्री
− फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्री
− कोल्ड चैन एंड वेयरहाउस सेक्टर
− ब्रश इंडस्ट्री
− दरी एंड कारपेट इंडस्ट्री
− प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन इंडस्ट्री
− मेडिकल इक्यूपमेंट्स, हॉस्पिटल्स, ड्रग सेक्टर
− पावर सेक्टर, फर्नीचर
− पॉलिमेर प्रोसेसिंग
− आटोमोबाइल्स एंड आटोपार्ट्स मैन्युफेक्चर
− पैकेजिंग इंडस्ट्री
− इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट इंडस्ट्री