उत्तर प्रदेश

“एकता” ने फिर दिया आगरा की प्रतिभा को मंच, डांस और मॉडलिंग शो का पहला आडिशन संपन्न

एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एवं डांस एकेडमी ने आयोजित कर रहा है सुपर स्टार आफ द ईयर सीजन 9 और जश्न ए ताज सीजन 7

आगरा। ताज की नगरी में प्रतिभाओं का कोहिनूर भी कुछ कम नहीं है। एतिहासिक धरोहरों के साथ ये शहर सांस्कृतिक पूंजी भी रखता है। इसी ध्येय को लेकर एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एक बार फिर से डांस और मॉडलिंग का शाे लेकर आ रही है।
11 जून, 2023, दिन रविवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट स्थित बुलेट अड्डा रेस्टोरेंट में संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे सुपर स्टार आफ द ईयर सीजन 9 और जश्न ए ताज सीजन 7 के पहले चरण के आडिशन रखे गए। मुख्य अतिथि मधु बघेल, विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग, मनोज जादौन, अनिल जैन, रितुराज और प्रदीप सिकरवार ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। संस्था की अध्यक्ष एकता जैन ने कहा कि कॉन्टेस्ट के पहले आडिशन में 35 डांस और 20 माडलिंग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जश्न ए ताज में मिस्टर, मिस, मिसेज और किड्स का चयन किया जाएगा। कॉन्टेस्ट का दूसरा आडिशन 25 जून को होगा। 16 जुलाई को सेमी फाइनल और 16 जुलाई को फिनाले होगा। विजेता को 11 हजार केश पुरस्कार दिया जाएगा। टॉप थ्री मॉडल्स को तीन स्मार्ट वॉच और मिनी बूफर दिया जाएगा। सेमी फाइनल से पूर्व ग्रूमिंग क्लास भी होंगी। पहले आडिशन में सौरभ कुमार, सारा मून, राहुल पाराशर, एलिक पाराशर निर्णायक रहे। फिनाले में निर्णायक कयूर वाग्घले (डॉस प्लस थ्री), अभिनेत्री सोना शाह, मॉडल एंड एक्टर खुशतार सिद्दकी, सेलिब्रेटी एंकर रितिका कश्यप होंगे। इस अवसर पर राजू जैन, कॉर्डिनेटर सुजल जैन, तनिक्षा जैन आदि उपस्थित रहे।