अपराध

जीआरपी मथुरा की बड़ी कामयाबी

अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद

मथुरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जं0 विकास सक्सैना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्लेटफॉर्म नं0 7/8 रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से अंतर्राज्यीय शातिर चोर सुखविन्दर सिंह पुत्र लेम्बर सिंह नि0 भूतगढ़ राहेन रोड थाना मेहरबान जिला लुधियाना पंजाब उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी का 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मै टिकिट लेकर रेलवे स्टेशन के अन्दर घुस जाता हूँ। इसके बाद प्लेटफार्म पर प्रतीक्षालय में बैठ जाता हूँ। वहाँ पर यात्री अपने मोबाइल चार्जिंग में लगा देते है। जैसे ही यात्रियों की नजर अपने मोबाइल से हटती है उसी समय मौका पाकर मैं उनके मोबाइल चोरी कर लेता हूँ। और यदि प्रतीक्षालय में कोई मोबाइल चोरी नही कर पाता हूँ तो मैं ट्रेनों मे चला जाता हूँ । यात्रा के दौरान जो यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग मे लगाकर सो जाते है, तभी मै मौका पाकर उन यात्रियो के अपने मोबाइल फोन चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ। इसके बाद चोरी किये गये मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान आदि को आते जाते लोंगो को कम कीमत पर बेच देता हूँ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कोसीकलां थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2. है0कां0 1298 कौशल कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।