अन्य

जिले की टॉपर और मेधावी बालिकाओं को राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

आगरा। उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ० देवेंद्र शर्मा एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिले की टॉपर बालिकाओं को और जनपद स्तर पर मेधावी बालिकाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किए तथा बालिकाओं को चेक भी वितरण किया गया है तथा शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण हथियार है वह शिक्षा किसी भी क्षेत्र में हो कला, इंजीनियरिंग में हो शिक्षा आज के समय में सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है पढ़ाई को अच्छे से करते हैं तो आपका जीवन अच्छा रहेगा एवं और खुशहाल रहेगा।

महिला कल्याण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कक्षा बारहवीं व कक्षा दसवीं की मेधावी बालिकाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। कक्षा बारहवीं की 9 छात्राएं व कक्षा दसवीं की 10 छात्राएं कुल 19 बालिकाओं को 5000 के डमी चेक द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया साथ ही बाल सेवा योजना कोविड-19 के अंतर्गत कुल 18 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए।


इस अवसर पर उप मुख्य परीक्षा अधिकारी आगरा मंडल आगरा,जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती वर्तिका दीक्षित, संरक्षण अधिकारी संस्थागत, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत आदि उपस्थित रहे।