संवाद – नूरुल इस्लाम
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर कुल्हाड़ी को किया बरामद
कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के सिरोरी गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुल्हाडी से प्रहार कर भाई की हत्या करने वाले हत्यारोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल कुल्हाडी बरामद की है और आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।
बता दें कि गत दिवस सिरोरी गांव निवासी विकलांग रमेश की उसके ही सगे भाई नरेश ने कुल्हाडी से प्रहार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सुरेश की तहरीर पर नरेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में दो टीमें गठित की। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि टीमों ने कार्रवाई करते हुए सटीक जानकारी पर सोमवार को आरोपी नरेश पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी सिरौरी सहावर को सोरों अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशादेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया है कि उसका छोटा भाई रमेश अविवाहित था और सुरेश के पास रहता था। गत दिवस खेत से कटे पेड के तीन लाख 20 हजार रुपये भी रमेश ने रख लिए थे और अपने हिस्से की जमीन भी सुरेश को देने की कहता था। इसी के चलते उसने कुल्हाडी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी।