अपराध

बैंक लूट का वांछित इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ : गोली लगने पर पुलिस नें दबोचा

संवाद – विनोद मिश्रा
बांदा। बैंक लूट में वांछित इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ओर से फायरिंग हुई।


गौरतलब हो कि दिनांक 29 मई 23 को थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम कोर्रही में आर्यावर्त बैंक शाखा में सात अभियुक्तों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था। जिसमें से 5 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तथा दो अभियुक्त वांछित चल रहे थे । वांछित अभियुक्त शकील अहमद पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। आज बिसंडा पुलिस को सूचना मिली की अभियुक्त शकील बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है। इस पर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई तो अभियुक्त ने स्थिति को समझ बिलगांव से अलिहा रोड पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । पुलिस नें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शकील के कब्जे से लूटे गये 74 सौ रुपये अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा मौके पर पहुंच रणनीति को अंजाम दिया। मीडिया टीम को घटना का पूरा ब्यौरा एवं अपराधी का इतिहास बताया। कामयाबी के लिये जांबाज पुलिस टीम को बधाई दी।