आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा के जुबली हॉल सभागार में कुलपति की अध्यक्षता में समस्त स्थायी / संविदा, अतिथि प्रवक्ता / आर्यभट्ट एवं समस्त नियमित / संविदा एवं सेवा प्रदाता के माध्यम से योजित कार्मिकों की अति आवश्यक बैठक आहूत की गयी है। बैठक में कल होने वाले रक्त दान आयोजन के सम्बन्ध में भ्रांतियों को दूर करने तथा सामाजिक उत्तरादायित्वों इत्यादि के सम्बन्ध में चिकित्सा सेवा के विशेषज्ञों द्वारा शंका समाधान किया गया ।
कुलपति ने कहा कि हमें ब्लड डोनेशन करते समय डरना नहीं चाहिए, ब्लड डोनेशन से संबंधित जितनी भी भ्रांतियां हैं उन भ्रांतियों पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए और सही जानकारी को हमें प्राप्त करना चाहिए हम सभी लोगों को खुद भी ब्लड डोनेट करना चाहिए साथ ही सभी को इस ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित भी करना चाहिए । टीचर्स को अपने सभी छात्रों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेट हो सके । कुलपति जी ने कहा की जब आप ब्लड डोनेशन करते हैं तब आप किसी के जीवन को बचा सकते हैं ।
कुलपति ने 21 जून 2023 को होने वाले विश्व योगा दिवस के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के अलग-अलग स्थानों पर जैसे एस एल एस उद्यान, दीक्षांत उद्यान, पदमचंद जैन उद्यान, गृह विज्ञान, छलेसर कैंपस, संस्कृति भवन, पालीवाल पार्क एवं गोद लिए हुए गांव, आगरा फोर्ट , फतेहपुर सीकरी, ताजमहल और यमुना के पास भी योगा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आप अभी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करे ।
कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने आज के इस कार्यक्रम में सभी से अनुरोध करा कि कल होने वाले इस ब्लड डोनेशन कैम्प में आप सभी अपनी सहभागिता जरूर सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक संख्या में ब्लड डोनेट करें जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ हो सके उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी, शिक्षक और जितने भी पदाधिकारी यहां पर उपस्थित हैं आप सभी अपन अपने परिवार और आसपास के लोगों के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैम्प ने सहयोग करें जिससे कि अधिक से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट हो सके।
डॉ पंकज नगाइच (सचिव , आई एम ए) ने बताया कि रक्तदान बहुत ही आवश्यक है सिर्फ एक ही दान है जो महादान कहलाता है वह है रक्तदान इसलिए कहते हैं रक्तदान महादान कोरोना के समय में भी इसकी उपयोगिता बहुत ज्यादा रही और कई लोगों की जान हम ब्लड उपलब्ध होने की बजह से बचा सकें ।
डॉ यतेन्द्र मोहन चतुर्वेदी (एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा) ने बताया कि आपको ब्लड डोनेशन करने से पहले आपको क्या-क्या करना चाहिए जैसे ब्लड डोनेशन से कुछ समय पहले आपको खाना खाना चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि आपका हीमोग्लोबिन भी अच्छा होना चाहिए है उन्होंने बताया कि आप जो ब्लड डोनेट करते हैं वह 24 घंटे में फिर से रिकवर हो जाता है आपका हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक होना चाहिए 17.5 तक । आदि जानकारियां दी जिससे कि ब्लड डोनेशन से संबंधित सभी भ्रांतियां दूर हो सके।।
डॉक्टर नीतू चौहान (एसएन मेडिकल कॉलेज) ने बताया कि ब्लड डोनेशन किन लोगों को करना चाहिए, कितने समय के बाद हमें ब्लड डोनेट करना चाहिए और अगर आप किसी लंबी बीमारी से ग्रस्त हैं तो ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए लेकिन अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको ब्लड डोनेशन करना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, प्रति कुलपति प्रो, अजय तनेजा , डिन एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार, प्रोफेसर यूएन शुक्ला डॉ,राजेश प्रो.रणवीर सिंह, प्रो. पी के सिंह, डेप्युटी रजिस्ट्रार ममता सिंह, सहायक कुलसचिव श्री अनूप कुमार, पवन कुमार संघ से अरविंद गुप्ता आदि कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सभी समस्त कर्मचारी, शिक्षक आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।