संवाद। नूरूल इस्लाम
सहावर। सहावर कम्पोजिट विद्यालय में समर कैंप का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन नाशी खान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियो के पूर्व समर कैंप का आयोजन कर बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया गया।मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन नाशी खान ने बच्चों के अंदर छिपी कलाओं को परखा छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहंदी प्रतिभा को देखकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया नाशी खान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद ज्ञान प्रतियोगिता मेहंदी रंगोली जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता होना आवश्यक है जिससे शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके। समर कैंप का आयोजन में बच्चों ने रंगोली बनाना, कागज के फूल बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, वेस्ट मटेरियल से सजाने की सामान बनाने, योग करके निरोग रहने तथा तरह-तरह की कलाकृतियों के भी हुनर दिखाए गए। बच्चों ने भी समर कैंप में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस मौके पर ए आर पी मंजू सोलंकी,प्रधानाध्यापक नीलोफर राजवीर सिंह, ऊषा रानी, आभा वर्मा,आदर्श वर्मा,पारूल शर्मा, आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।