उत्तराखंड उच्च न्यायालय इस संविधान विरोधी आयोजन पर स्वतः संज्ञान ले
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने उत्तराखंड के उत्तर काशी में भाजपा सरकार के संरक्षण में कल होने वाले मुस्लिम विरोधी महापंचायत को रोकने की मांग की है। उन्होंने उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय से भी इस प्रस्तावित
आयोजन को स्वतः संज्ञान लेकर रोकने का निर्देश देने की अपील की है।
शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि कर्नाटक चुनाव की हार और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तय हार से घबराई भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में सांप्रदायिक ध्रुविकरण कराने के लिए अपने लोगों से ही ऐसे संविधान विरोधी आयोजन करवा रही है। उन्होंने कहा कि सब कुछ एक रणनीति के तहत किया जा रहा है। मुसलमानों की छवि खराब करने की नीयत से पहले सी ग्रेड हिंदी फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं और उसके बाद ऐसे आयोजन करवाये जा रहे हैं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संविधान और क़ानून के राज को चुनौती वाले इन आयोजनों पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेकर इन पर रोक लगानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो नागरिक समाज में यही संदेश जाएगा कि न्यायपालिका का एक हिस्सा भी सरकार के इस एजेंडा में शामिल है।