अन्य

विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने करीब किया 67 यूनिट रक्तदान कर विश्व रक्त दिवस को बनाया सफल

आगरा। डाॅ. बी आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस स्थित जेपी सभागार में एक वृहद रक्तदान शिविर विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लगाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों आदि ने करीब 67 यूनिट रक्तदान किया। एस एन मेडिकल कॉलेज की डॉ नीतू चौहान और डॉ यतेंद्र मोहन चतुर्वेदी के दिशानिर्देश में सभी सहयोगी और चिकित्सकों ने इसे सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।


इस रक्तदान की शुरुआत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सुबह 10 बजे जे पी ऑडिटोरियम में की। उन्होंने रक्तदान को सबसे महत्वपूर्ण सेवा बताया क्योंकि आपका रक्तदान किसी मुश्किल में फंसे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए शिविर में आज 67 यूनिट रक्तदान हुआ. साथ ही सभी का हीमोग्लोबिन और रक्तचाप की जाँच भी हुईं. लगभग 160 से अधिकारी लोगो ने आज इस शिविर में प्रतिभाग कर अपनी जाँच कराई और रक्तदान में सहयोग किया।

कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह, डीन छात्र कल्याण प्रो. मो. अरशद, पुरुषोत्तम मयूरा, डॉ उदिता तिवारी डॉ मोनिका सिंह, डॉ सुरभि महाजन, आदि मौजूद रहे।