कासगंज।कस्बा सहावर में लगभग 25-30 विद्युत उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शनो को बिना सूचित किये हुए उपभोक्ताओं के कॉमर्शियल कनेक्शन कर दिये गये एवं उपभोक्ताओं पर जुर्माना भी लगाया गया है जो कि अनुचित है जिसमें कुछ उपभोक्ताओं ने लगभग एक-दो साल पूर्व अपने घरेलू कनेक्शनों को कॉमर्शियल कराने हेतु आवेदन दिये लेकिन बिभाग द्वारा आवेदनों पर कुछ कार्यवाही नहीं की गयी। उपभोक्ताओं के पास पूर्व में जमा किये गये आवेदनों की रिसीविंग मौजूद है। घरेलू कनेक्शनों को कॉमर्शियल कराने हेतु उपभोक्ताओं ने सहावर बिजली घर ऑफिस व कासगंज ऑफिस पर अधिकारियों / सम्बन्धितों को कई बार अवगत कराया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद भी विभाग द्वारा नोटिस / जुर्माने के सम्बन्ध में किसी भी उपभोक्ता को पूर्व में सूचित नहीं किया गया है जो कि नियम विरोध है लोगों ने एस०डी०ओ०, जे०ई० द्वारा उक्त उपभोक्ताओं के परिसर पर जाँच की गयी जबकि इनको एक निश्चित क्रम में विद्युत चेकिंग करनी थी और उपभोक्ताओं को विद्युत चेकिंग के दौरान यह अवगत कराना था कि किस बाबत यह चेकिंग की गयी है। इस प्रकार से विभाग द्वारा मनमाने ढंग से सभी उपभोक्ताओं का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। सहावर के विद्युत उपभोक्ताओं शंकर, सोनू कुमार,राम प्रकाश,शिव कुमार,राजेश कुमार, कन्हैया लाल,अरुण कुमार,सुशील गुप्ता, आदि ने प्रबंधक निदेशक विद्युत वितरण खण्ड आगरा ने नाम मांग पत्र देकर उपभोक्ताओं के हित में समस्या की जाँच कराकर समाधान करने की मांग की है।
विद्युत घरेलू कनेक्शन को बिना सूचित किये कॉमर्शियल कनेक्शन करने का किया विरोध
June 15, 20230

Related Articles
April 29, 20250
अप्रेंटिस बनिए – 1 मई को आईटीआई आगरा में सुनहरा अवसर
आगरा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर, आगरा में 1 मई 2025 को अप्रेंटिसशिप कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री मानसिंह भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि य
Read More
February 23, 20250
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे खेरिया एयरपोर्ट, यूनिकॉर्म कंपनीज के कॉन्क्लेव में लेंगे भाग
आगरा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ पहुंचे खेरिया एयरपोर्ट, यूनिकॉर्म कंपनीज के कॉन्क्लेव में लेंगे भाग
Read More
December 16, 20230
युवोत्सव के समापन में हुई ये प्रतियोगिताएं ये कॉलेज बने विजेता जानिए उनके नाम करिए क्लिक
आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव (14-16 दिसंबर) का समापन समारोह कार्यक्रम खंदारी कैम्पस स्थित जेपी सभागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विश्विद्यालय के प्रतिकुलपति
Read More